सेवाजोहार (डिंडोरी):- जिला स्तरीय मॉडल प्रतियोगिता में जिले के सभी विकासखण्ड से उच्च स्थान प्राप्त विद्यार्थियों द्वारा दिनांक 29 जनवरी 2024 को जिला स्तरीय मॉडल प्रतियोगिता में सी एम राइज मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डिंडोरी (धनुवासागर) के छात्रों ने मारी बाजी जिसमें सामाजिक विज्ञान पर आधारित पुरा पाषाण युग से आधुनिक युग तक मानव का विकास पर कक्षा 7वीं के छात्र राजशेखर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं कक्षा 11वीं विज्ञान संकाय की छात्रा कु योगिता दुबे ने मानव शरीर संरचना में तृतीय स्थान कक्षा 11वीं के वरुण कुशराम ने दूषित पानी के उपचार तथा गणित में पूजा परस्ते गणितीय पाई के मान पर आधारित मॉडल में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए इनका चयन अब संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है।
विद्यार्थियों की इस सफलता पर विद्यालय परिवार के समस्त स्टाफ ने हर्ष व्यक्त करते हुए इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।