Monday, December 1, 2025

सीएम से ऑफर क्या मिला,फूल के गुब्बारा हो गए डिंडोरी विधायक ! अटकलों का बाजार गर्म

दीपक ताम्रकार की खास रिपोर्ट

सेवाजोहार (डेस्क):- मंगलवार की दोपहर जबलपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मंच से हाथों में लिए एक पन्ने को देख जैसे ही डिंडोरी के कांग्रेस विधायक ओमकार सिंह मरकाम का नाम लेकर ऑफर क्या दिए मानो कांग्रेस विधायक की लॉटरी लग गई हो ? फिर क्या था कांग्रेस विधायक ओमकार सिंह मरकाम ने भी बिना देर किए खड़े होकर चेहरे में भरपूर मुस्कुराहट लिए दोंनो हाथों को जोड़कर मुख्यमंत्री जी का अभिवादन करते दिखाई दिए। कैमरामैन ने भी सीएम साहब के कहते ही एंगल सीधा डिंडोरी के कांग्रेस विधायक ओमकार सिंह मरकाम तक पहुंचा दिया। यह 8 सेंकेंड का वीडियो मंगलवार को तेजी से सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म में वायरल होने लगा। देखते ही देखते रीजनल चैनलों में खबरें भी दौड़ने लगी।

वीडियो लिंक :-

हुआ दरअसल यू :- इस 8 सेकेंड के वीडियो में जो आप सभी ने देखा वह हमने भी देखा जिसमें प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव जबलपुर में आयोजित कार्यक्रम में मंच से डिंडोरी विधायक ओमकार सिंह मरकाम का नाम पहले पुकारते हैं,जब ओमकार खड़े होते है तो मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कहते है कि “कहा गलत पटरी में बैठें हो,हमारे साथ आओ ,का मतलब है” चलिए जोरदार अभिनदंन ओमकार सिंह जी का,,,,,,इतना सुनते ही ओमकार सिंह मरकाम के आगे बैठें जबलपुर महापौर जगत बहादुर  मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को देखते ही रह गए।

बहरहाल मध्यप्रदेश में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार हैं और ऐसे में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा भरे मंच से कांग्रेस विधायक ओमकार सिंह को साथ आने का यह खुला ऑफर दिया गया है तो इसके कई मायने पार्टी चाणक्य,राजनीतिज्ञ गणितज्ञ और बुध्दजीवी वर्ग द्वारा निकाले जा रहे हैं,क्या वाकई में ओमकार सिंह मरकाम भाजपा में जा सकते है ? यह तो ओमकार सिंह यह कांग्रेस पार्टी ही बता पाएंगी। लेकिन प्रदेश भर में अटकलों का बाजार गर्म हो चला है।

लेकिन माना जा रहा है कि भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री ने यह ऑफर देकर मास्टर स्ट्रोक खेला हैं अब गेंद कांग्रेस के पाले में है ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Weather Data Source: Wettervorhersage 14 tage
Latest news
अन्य खबरे