सेवाजोहार (मंडला):- जिला योजना भवन में सम्पन्न हुई जनसुनवाई में कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने आवेदकों की समस्याएं सुनी। जनसुनवाई में 122 आवेदकों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किये। कलेक्टर ने आवेदकों की समस्याओं को सुनते हुए संबंधित विभागों को समुचित निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनहित से संबंधित आवेदनों का सर्वोच्च प्राथमिकता से निराकरण सुनिश्चित करें। इस अवसर पर अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, एसडीएम सोनल सिडाम एवं एसीईओ जिला पंचायत क्षमा सराफ सहित संबंधित उपस्थित थे।
जनसुनवाई में ज्वाला जी वार्ड महाराजपुर निवासी मुन्नु लाल रजक ने अनुग्रह सहायता प्रकरण में ऑनलाइन सुधार कार्य कराने के संबंध में, महाराजपुर निवासी ललिता बाई ने प्रधानमंत्री आवास के लिए भूमि प्रदान करने के संबंध में, घुघरी निवासी मंजू अग्रवाल ने जिला अस्पताल डायलिसिस कराने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किए गए। कलेक्टर द्वारा संबंधित अधिकारियों को आवेदनों के समय सीमा में समुचित निराकरण करने के निर्देश दिए गए हैं।
भारत उइके को मिली नवीन पात्रता पर्ची की स्वीकृति : मंगलवार को संपन्न हुई जनसुनवाई में आमानाला मंडला निवासी भारत लाल उइके ने कलेक्टर को आवेदन प्रस्तुत करते हुए नवीन परिवार आईडी में पात्रता पर्ची जारी करने की मांग की। कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने खाद्य विभाग के अधिकारियों को आवेदन की जांच कर त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। जांच में पाया गया कि भारत उइके ने अपने पिता की परिवार आईडी से अपना नाम हटाते हुए नवीन परिवार आईडी बनाई है। उसके आवेदन के आधार पर भारत उइके की नवीन परिवार आईडी में राशन मित्र पोर्टल पर नवीन पात्रता पर्ची की स्वीकृति प्रदान की गई। अपने आवेदन पर त्वरित कार्यवाही के लिए भारत उइके ने जिला प्रशासन के प्रति आभार जताया है।