वरिष्ठ पत्रकार राजेश विश्वकर्मा की रिपोर्ट
हेडक्लर्क के होते हुए सेवानिवृत बाबू के हवाले महत्वपूर्ण फाइलें
सेवाजोहार (डिंडोरी):– अब तक तो लोक निर्माण विभाग डिंडोरी में पदस्थ कार्यपालन यंत्री सिलसिलेवार खबरों के प्रकाशन बावजूद सेवा निवृत बाबू पर खासे मेहरबान दिखे है,यहां तक की बतौर खानापूर्ति एक अन्य बाबू को हेडक्लर्क का प्रभार भी दे दिया,लेकिन सारे कामकाज की जिम्मेदारी आज भी सेवानिवृत बाबू के ही जिम्मे है,जिसमे कैशबुक लिखने से लेकर सूचना का अधिकार जैसे सारे अधिकारों का दायित्व इन्हे ही सौंप कर रखा गया है। इसके अलावा एक महत्वपूर्ण बात यह भी की सेवा निवृत बाबू पहले से ही गंभीर आरोपों में घिरे रहे है,और मामला उच्च न्यायालय में विचाराधीन है। लेकिन कार्यपालन यंत्री हैं की मनमानी पर आमादा है,जबकि जिले में विभाग के दो सब डिवीजन डिंडोरी और शहपुरा है, और दोनो सब डिवीजन में महज एक ही हेडक्लर्क है ,सूरत लाल मरावी ,जो जनवरी 2016 से जिले में अपनी सेवाएं देते आ रहे है,और डिंडोरी डिवीजन में भी इन्होंने 2019 से 2022 – 23 तक अपनी सेवाएं हेडक्लर्क के तौर पर दी हैं,लेकिन जैसे ही वर्तमान कार्यपालन यंत्री ने जिले में पदभार ग्रहण किया ,तो अपनी शतरंज की बिसात बिछाते हुए हेडक्लर्क को शहपुरा में पदस्थ कर दिया गया और अब कर्मचारी ना होने का हवाला दे तरह – तरह की बहाने बाजी की जा रही है।