दीपक ताम्रकार की ख़ास रिपोर्ट
सेवाजोहार :- सीएम से मिले ऑफर के बाद ओमकार सिंह मरकाम के ऐसे जवाब की कल्पना तो भाजपा ने भी नहीं कि होंगी जो उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को दिया है।
मुख्यमंत्री जी को बताना चाहते हैं कि आप प्रदेश के विकास में काम करिए इस तरह से आप दिमाग मत चलाइये आप प्रदेश के विकास में काम करिए : ये बयान देते हुए डिंडोरी के कांग्रेस विधायक ओमकार सिंह मरकाम ने मौके पर कार्यक्रम के बाद जबलपुर में देकर सारी अटकलों पर विराम लगा दिया है,जो मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के खुले मंच से भाजपा में ऑफर देने के बाद उठने लगी थी।
डिंडोरी से कांग्रेस विधायक और बड़े आदिवासी नेता ओमकार सिंह मरकाम यही नही रुके ,ओमकार सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल से भी करार जवाब दिया है : – आदिवासी आर्थिक रूप से तो कमजोर हो सकता है, लेकिन उसकी ईमानदारी ही सबसे बड़ी पूँजी है…
माननीय मुख्य्मंत्री मोहन यादव जी के मनसूबे कभी पूरे नहीं होंगे, विपक्ष में रहकर जनता की आवाज़ बनकर जनहित के मुद्दे उठाता रहूँगा…
कुछ साल पहले बीजेपी भी विपक्ष की भूमिका में थी. लेकिन तब कांग्रेस ने कभी इस तरह की राजनीति नहीं की थी. मैं सकारात्मक विकास के साथ हमेशा सहयोग करूंगा. लेकिन मुख्यमंत्री जी के सपने पूरे नहीं होंगे. मैं विपक्ष में रहकर विपक्ष की भूमिका निभाऊंगा.
यह था पूरा मामला :- सीएम से ऑफर क्या मिला,फूल के गुब्बारा हो गए डिंडोरी विधायक !
मंगलवार की दोपहर जबलपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मंच से हाथों में लिए एक पन्ने को देख जैसे ही डिंडोरी के कांग्रेस विधायक ओमकार सिंह मरकाम का नाम लेकर ऑफर क्या दिए मानो कांग्रेस विधायक की लॉटरी लग गई हो ? फिर क्या था कांग्रेस विधायक ओमकार सिंह मरकाम ने भी बिना देर किए खड़े होकर चेहरे में भरपूर मुस्कुराहट लिए दोंनो हाथों को जोड़कर मुख्यमंत्री जी का अभिवादन करते दिखाई दिए। कैमरामैन ने भी सीएम साहब के कहते ही एंगल सीधा डिंडोरी के कांग्रेस विधायक ओमकार सिंह मरकाम तक पहुंचा दिया। यह 8 सेंकेंड का वीडियो मंगलवार को तेजी से सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म में वायरल होने लगा। देखते ही देखते रीजनल चैनलों में खबरें भी दौड़ने लगी।
हुआ दरअसल यू :- इस 8 सेकेंड के वीडियो में जो आप सभी ने देखा वह हमने भी देखा जिसमें प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव जबलपुर में आयोजित कार्यक्रम में मंच से डिंडोरी विधायक ओमकार सिंह मरकाम का नाम पहले पुकारते हैं,जब ओमकार खड़े होते है तो मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कहते है कि “कहा गलत पटरी में बैठें हो,हमारे साथ आओ ,का मतलब है” चलिए जोरदार अभिनदंन ओमकार सिंह जी का,,,,,,इतना सुनते ही ओमकार सिंह मरकाम के आगे बैठें जगत बहादुर अन्नू भैया मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को देखते ही रह गए।