सेवाजोहार (डिंडोरी ब्रेकिंग) : सीनियर आदिवासी खण्डस्तरिय कन्या छात्रावास अधीक्षिका की बड़ी लापरवाही उजागर,कन्या छात्रावास से 2 नाबालिक बच्चियां गायब,29 जनवरी से है गायब,आज 31 जनवरी को बच्चियों के हॉस्टल न आने पर अधीक्षिका ने कोतवाली थाना डिंडोरी में दर्ज कराई एफआईआर
डिंडोरी के शासकीय कन्या कस्तूरबा विद्यालय की कक्षा 10 वी और शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय 12 वी क्लास की है दोनो छात्रा
कोतवाली पुलिस बच्चियों की तलाश में जुटी