दीपक ताम्रकार की रिपोर्ट
सेवाजोहार (डिंडोरी) :- कड़े इंतजाम और नियम के बावजूद आदिवासी जिला डिंडोरी के सरकारी कन्या छात्रावास से नाबालिक छात्राएं रहस्यमय तरीके से गायब हो जाती है,लेकिन हॉस्टल प्रबंधन हाथ पर हाथ धरे बैठा रहता हैं। आदिवासी नाबालिक छात्राएं जब दो दिनों तक हॉस्टल और अपने अपने घर नही पहुँचती है तब छात्रावास अधीक्षिका के कान खड़े होते है हैरत की बात हैं,कड़े नियम और निर्देश एवं इंतजाम किस काम के इसका साफ असर दोनों छात्राओं के गायब होने से दिखाई देने लगा है।
वही इस पूरे मामले में 48 घण्टे बीत जाने के बाद कन्या छात्रावास की अधिक्षिका की लिखित शिकायत पर डिंडोरी कोतवाली पुलिस दोनों नाबालिक छात्राओं के गायब होने के मामले में 363 के तहत मामला दर्ज खोजबीन शुरू करती है।पुलिस के अनुसार दो अलग अलग टीमें बनाकर रवाना कर दी गई हैं ,उम्मीद जताई जा रही है कि जल्दी ही दोनों छात्राओं को बरामद कर लिया जाएगा।
बहरहाल जिले का यह कोई पहला मामला नहीं है जो बच्चियों की सुरक्षा से जुड़ा हो,इसके पूर्व भी कई मामले सामने आ चुके है और कई दब चुके है,लेकिन जिला मुख्यालय में यह घटना घटित होने बड़ी लापरवाही को उजागर कर रही है,जिस पर जिला प्रशासन को बड़ा एक्शन लेने की जरूरत है ताकि जिले के अन्य सरकारी हॉस्टलों से ऐसी घटना दोबारा न घटित हो।
सेवाजोहार टीम दोंनो नाबालिक छात्राओं की कुशलता की कामना करता हैं