डिंडोरी से वंदना मानिकपुरी
सेवाजोहार (डिंडोरी):– मप्र के आदिवासी जिला डिंडोरी में 29 जनवरी से सरकारी छात्रावास सीनियर खंड स्तरीय कन्या छात्रावास से अचानक दो नाबालिक बच्चियों के गायब होने के मामले में 1 फरवरी की सुबह डिंडोरी एसडीएम राम बाबू देवांगन जांच करने पहुँचे,इस दौरान एसडीएम ने छात्रावास के चौकीदार सहित छात्रावास प्रबंधन व बच्चियों से बात की। लगभग दो घंटे की पूछताछ में एसडीएम डिंडोरी राम बाबू देवांगन को कई कमियां सुनने को मिली है।

एसडीएम राम बाबू देवांगन ने बताया है कि छात्रावास में अधीक्षिका रात्रि में नहीं रहती थी जो नियम के खिलाफ है। छात्राओं के खाने पीने,सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य मामलों की भी बारीकी से जांच की गई है जिसकी रिपोर्ट कलेक्टर को जल्द सौपी जाएंगी।
मप्र के आदिवासी जिला डिंडोरी के कन्या छात्रावास से बीते 2 दिनों से नाबालिक छात्राएं गायब बताई जा रही है। वही अधीक्षिका द्वारा इसकी लिखित एफआईआर डिंडोर कोतवाली में जाकर दर्ज कराई गई है।जिस पर डिंडोरी कोतवाली पुलिस ने दोनों छात्राओं के मामले में 363 की धारा दर्ज कर दो पुलिस टीमें बनाकर रवाना कर दी है जांच जारी है।