वरिष्ठ पत्रकार राजेश विश्वकर्मा
डिंडोरी सब डिवीजन को अनुविभागीय अधिकारी का इंतजार , यहां अनुविभागीय अधिकारी पर भी मेहरबान कार्यपालन यंत्री
सेवाजोहार (डिंडोरी)-– जिस तरह एकलव्य को गुरु द्रोणाचार्य का इंतजार था, ठीक उसी तरह जिले के लोक निर्माण विभाग में डिंडोरी सब डिवीजन को विगत 10 माह से अनुविभागीय अधिकारी का इंतजार है ,कहने को तो यहां का प्रभार इंजीनियर विजय चौहान को दिया गया,लेकिन वह यहां कभी नहीं देखे गए,बल्कि उन्हें डिवीजन कार्यालय में कार्यपालन यंत्री के साथ आए दिन देखा जा सकता है। इससे यह तो तय है की कार्यपालन यंत्री ने जिस तरह सेवानिवृत बाबू पर मेहरबानी बना रखी है ,उसी तरह अनुविभागीय अधिकारी को कार्यपालन यंत्री के साथ उनके चेंबर में रोज – ब – रोज सुबह से देर शाम तक बखूबी देखा जा सकता है।
गंभीर आरोपों से घिरे अनुविभागीय अधिकारी – जानकारों की माने तो अनुविभागीय अधिकारी डिंडोरी को जबलपुर में अटैच करके रखा गया था,क्यों कि सूत्र बताते है की अनुविभागीय अधिकारी डिंडोरी को लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व छिंदवाड़ा में सेवाएं देते समय लोकायुक्त ने इन्हे रिश्वत लेते रंगे हाथों धर दबोचा था,और इसके बाद इन्हे जबलपुर संभागीय कार्यालय में अटैच करके रखा गया था, जहां से फिर इन्हे डिंडोरी अनुभाग का प्रभार दे दिया गया।
माली ने किया राष्टध्वज का सम्मान – नियमतः किसी भी शासकीय कार्यालय में राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस या गणतंत्र दिवस पर विभाग प्रमुख राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देते हैं,लेकिन लोक निर्माण विभाग के अनुविभागीय कार्यालय डिंडोरी में राष्ट्रध्वज को सम्मान देने अनुविभागीय अधिकारी इस दरमियान भी मौके पर नही पहुंचे और फिर कार्यालय कर्मचारियों ने मिलकर तय किया की राष्ट्रध्वज विभाग में पदस्थ माली फहराएगा।
इनका कहना है –
अब यह तो वर्क पर निर्भर करता है,वह परमानेंट यहां नही रहते ,जब जरूरत पड़ती है तो यहां बुला लेते है।
एस एस ठाकुर ( कार्यपालन यंत्री,लोक निर्माण विभाग डिंडोरी)