नारायणपुर से रिर्पोटर संतोष मजुमदार
सेवाजोहार (नारायणपुर) : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय चॉपर विमान से पहुंचे नारायणपुर,राम कृष्ण मिशन आश्रम में आयोजित किसान मेला कार्यक्रम में करेंगे सिरकत,मुख्यमंत्री के साथ कृषि मंत्री राम विचार नेताम भी मौजूद,वन मंत्री केदार कश्यप और भाजपा जिला अध्यक्ष ने पुष्प गुच्छ भेंट कर हेलीपेड पर किया सीएम स्वागत, बस्तर आईजी, बस्तर कमिश्नर, नारायणपुर एसपी, कलेक्टर विपिन मांझी भी रहे मौजूद।।