नारायणपुर से संतोष मजुमदार
सेवाजोहार (नारायणपुर) :– छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देवसराय ने कि नारायणपुर किसान मेले में शिरकत,108 करोड़ के विकाश कार्यों का किया लोकार्पण,रामकृष्ण मिशन आश्रम को मिली PG कॉलेज की सौगात।
नारायणपुर जिले के रामकृष्ण मिशन आश्रम द्वारा आयोजित किसान मेला सह कृषि प्रदर्शनी में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, कृषि मंत्री रामविचार नेताम , वन मंत्री केदार कश्यप शामिल हुए । किसान मेला सह कृषि प्रदर्शनी में अबूझमाड़ के किसानों की फसल , सब्जी , वनोपज , उत्पादों आदि की प्रदर्शनी का अवलोकन मुख्यमंत्री द्वारा किया गया वही जिलेवासियों को 108 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन मुख्यमंत्री द्वारा किया गया । इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि अबूझमाड़ के विकास के लिए रामकृष्ण मिशन आश्रम शिक्षा , स्वास्थ , कृषि , खेल में सालो से कार्य कर रही है उनके कार्यों के चलते बच्चे पढ़ लिखकर आगे बढ़ रहे है । बच्चो के लिए 12 वी तक की पढ़ाई की व्यवस्था है उनके आगे की पढ़ाई के लिए स्थानीय विधायक वन मंत्री केदार कश्यप और आश्रम के महाराज की मांग पर आश्रम में PG कालेज खोलने की घोषणा मुख्यमंत्री ने कही । वही जिले में उन्नत तकनीक से बेहतर फसल लेने वाले कुकड़ाझोर के किसान रामाजी मरकाम को बेस्ट किसान का अवार्ड मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने देकर सम्मान किया ।