Monday, December 1, 2025

सी एम राइज नरिया में संपन्न हुआ विज्ञान प्रदर्शनी एवं आर्ट एंड क्राफ्ट मेला,कलेक्टर के हाथों मिला छात्रों को पुरुष्कार

सेवाजोहार (डिंडोरी) :- सी एम राइज नरिया मे कलेक्टर  विकास मिश्रा, जनपद उपाध्यक्ष रामकिशोरी ठाकुर, अकबर धुर्वे सरपंच,  सुरेन्द्र मेहदेले जिला परियोजना समन्वयक डॉ आर के मिश्रा, बी आर सी अरुण चौबे, प्राचार्य बंशबहोर द्विवेदी, पी टी ए अध्यक्ष दयावती मरावी, बाल कैबिनेट प्रधानमंत्री (स्कूल कैप्टन) संजना बनवासी द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया । विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्राचार्य द्वारा सभी के समक्ष रखा गया जिसमें विद्यालय मे प्रतिदिन हाउस वार सम्पन्न होने वाली गतिविधियों की जानकारी दी गई । कलेक्टर ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय के बच्चों को देखकर यहाँ का वातावरण सकारात्मक प्रतीत होता है विद्यालय सुंदर है सभी शिक्षक पूरी मेहनत के साथ बच्चों को आगे बढ़ाने के लिये प्रयासरत है। आपने कहाँ की आज राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ग्रामों से पढ़े लिखे बन रहे है सभी पालकों से भी अनुरोध किया गया कि आप बच्चों को आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित करें शिक्षकों को सहयोग करें ताकि आपके बच्चें अच्छे इंसान बनकर यहां से निकले । सभी अतिथि द्वारा विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान एवं आर्ट-क्राफ्ट के मॉडलों का अवलोकन किया गया कलेक्टर महोदय द्वारा सरला यादव, अनुसुइया पन्द्राम, समीक्षा धुर्वे, जीवेंद्र उईके, गौतम दास झारिया, सत्यम राव को सोमवार के दिन अपने मॉडल के साथ कलेक्टर ऑफिस आमंत्रित किया गया हैं। कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर महोदय द्वारा विद्यालय की वार्षिक पत्रिका राइज का विमोचन किया गया ।

अतिथियों द्वारा वर्ष भर आयोजित किये गए कार्यक्रम के पुरुस्कार का वितरण उपस्थित अतिथियों द्वारा किया गया इसी बीच सभी अतिथियों ने विद्यालय के अक्टूबर से जनवरी तक के स्टार ऑफ द मंथ शिक्षकों  मोहनी बार में पंचवटी धुर्वे लक्ष्मण परस्ते निधि पवैया को सम्मानित किया गया सम्मानित किया गया ।आभार प्रदर्शन प्रधान पाठक  प्रवीण सोनकिया ने किया। कार्यक्रम में प्राचार्य रैपुरा  आलोक जैन, सुकुलपुरा प्राचार्य हंसकुमार गवले, बी ई ओ समनापुर एस बी बघेल, ए डी पी सी आशीष पांडेय, छविलाल नागेश, राहुल शुक्ला, पवन साहू, टीकाराम यादव उपस्थित सहित सैकड़ों कि संख्या मै पालक उपस्थित रहे कार्यक्रम को सफल बनाने मे संस्था के वरिष्ठ शिक्षक मूल चंद मरावी, रामचरण मरकाम, धरम सिंह श्याम, रवि गवले, अमन द्विवेदी, सुचिता झारिया, ज्योति परस्ते, सरिता धुर्वे, लममु परस्ते, तरुणा भालेकर,शैलेन्द्र तिवारी, मुकेश लोधी, मनीषा लोधी,संजय शर्मा धनीराम यादव, सुदर्शन मरावी, जीवन यादव आदि ने योगदान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Weather Data Source: Wettervorhersage 14 tage
Latest news
अन्य खबरे