Monday, December 1, 2025

बैगाचक ग्राम चांडा में दो दिवसीय मड़ई का हुआ आयोजन,सात वनों के मध्य घिरा है वनग्राम चाडा

सेवाजोहार (डिंडोरी/बजाग)– आदिवासी जिला दिंडोरो के बैगांचल नगरी चांडा में दो दिवसीय मड़ई मेले का आयोजन किया गया। साल वनों के मध्य घिरे वनग्राम चांडा में आयोजित हुई इस मड़ई में वनांचल क्षेत्र के दूर दराज से आए ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में शिरकत की। क्षेत्र के व्यापारियों ने भी अपनी तरह तरह की दुकानें सजाई ।मड़ई में लोगो के मनोरंजन के लिए झूले और कई तरह के खेल करतब स्थापित किए गए।

बर्तन,कपड़े,हार्डवेयर,ज्वेलरी, खेल खिलोने,के आलावा विभिन्न किस्मों को दुकानों में लोगो ने जमकर खरीददारी की।इस मौके पर क्षेत्रीयजनो में मड़ई को लेकर भारी उत्साह देखा गया। यहा पर निवास करने वाले मुख्यरूप से बैगा जनजाति के लोग पारंपरिक वेशभूषा में माला पगड़ी और विभिन्न तरह के श्रंगार पहने सजधज कर मड़ई पहुंचे। और आयोजन के दौरान ढोल मांदर की थाप पर जमकर थिरकते नजर आए।मड़ई के आयोजन पर वनवासियों ने भी वन देवी की विशेष पूजा अर्चना करने के बाद ढोल धपली के साथ हाथ में मोरपंख थामे मड़ई में झूमते दिखे।ग्रामीण अंचल की प्रसिद्ध मिठाई गुडगप्पा,जलेबी की दुकानों में लोगो की जमकर भीड़ देखी गई। बच्चो ने जंपिंग झपाक में उछल कूद कर आनंद उठाया। चांडा के सरपंच गोविंद बोरकर समीपी ग्राम पंचायत के सचिव हरिराम मरावी तथा ग्राम के सचिव राजेंद्र उइके ने मड़ई के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर शामिल हुए लोगो के प्रति आभार जताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Weather Data Source: Wettervorhersage 14 tage
Latest news
अन्य खबरे