नारायणपुर से संतोष मजुमदार
अबूझमाड़ ब्लॉक अंतर्गत गोमागाल के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के मध्य हुई मुठभेड़
दो नक्सलियों को मार गिराने में मिली बड़ी कामयाबी.
बड़े नक्सली नेताओं के इकठ्ठा होने पर की गई थी कार्यवाही
सेवाजोहार (नारायणपुर) :- छत्तीसगढ़ राज्य के नारायणपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है नारायणपुर के ओरछा ब्लाक अंतर्गत गोमागाल के जंगलों में नक्सलियों के साथ चली घंटों की मुठभेड़ के बाद दो अज्ञात मावोवादियों को पुलिस ने ढेर कर दिया है। पुलिस को भारी पड़ता देख बाकी नक्सली घने जंगलों का आड़ लेकर भाग खड़े हुए हैं।
बता दें जिला पुलिस को गोमागाल के जंगलों में माओवादियों की नेलनार एरिया कमिटी सचिव अरब ऊर्फ कमलेश, नेलनार LOS कमाण्डर सोमडू, माड़ डिविजन सप्लाई इंचार्ज सपना, सन्नू एवं अन्य की उपस्थिति की आसूचना प्राप्त हुई थी जिस पर कार्यवाही को अंजाम दिया है।
घटना स्थल से एक 12 Bore बंदूक तथा एक भरमार हथियार समेत शव भी बरामद किए गए हैं। मुठभेड़ में सुरक्षा बल को किसी प्रकार से हताहत नहीं हुआ तथा सभी सुरक्षाकर्मी सुरक्षित बताए गए हैं।