दीपक ताम्रकार की ख़ास रिपोर्ट
सेवाजोहार (डिंडोरी) :- जिले में गांजा का अवैध कारोबार किस तरह से फलफूल रहा है यह किसी से छिपा नहीं है बावजूद इसके लगाम लगाने में पुलिस नाकाम है। वही अब किसी की जिंदगी बर्बाद करने और झूठे केस में फसाने के लिए गांजा अब महत्वपूर्ण भूमिका निभाने लगा है। ऐसा ही एक मामला जिले के समनापुर थाना क्षेत्र का सामने आया हैं जहाँ महिला रमनी बाई पति रामकिशोर उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम चॉदरानी का आरोप है कि उसके पति रामकिशोर उम्र 40 वर्ष को साजिश के तहत गाँजा के झूठे केस के फसाया गया हैं ,महिला ने पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल से जाँच की मांग की है।
एसपी से की शिकायत :- महिला रमनी बाई ने शिकायत पत्र में बताया है कि वह ग्राम चॉदरानी का स्थाई निवासी है और उसके पति राम किशोर एक कृष्क व्यक्ति है तथा उनके द्वारा ग्राम पंचायत चॉदरानी जनपद पंचायत समनापुर के रोजगार सहायक पद हेतु आवेदन किया गया था तथा ग्राम पंचायत चॉदरानी के वर्तमान रोजगार सहायक के द्वारा भी आवेदन प्रस्तुत किया गया था तथा मेरे पति रामकिशोर की शैक्षणिक योग्यता की प्रतिशत अधिक होने के पश्चात भी वर्तमान रोजगार सहायक की भर्ती किया गया है । जिसके संबंध में मेेरे के पति रामकिशोर के द्वारा उक्त भर्ती के संबंध मे उच्च न्यायालय जबलपुर मे याचिका / अपील प्रस्तुत किया गया है जिसका प्रकरण क. डब्लू पी. 29829 / 2023 है तथा उक्त याचिका / अपील प्रस्तुत करने पर वर्तमान राधेश्याम राजपूत पिता जगदम्बा सिंह रोजगार सहायक के द्वारा मुझे कहा गया कि 1,00,000 रू लेलो और अपना केश वापस कर लो कहा गया मेरे द्वारा मना करने पर रोजगार सहायक के द्वारा गाँजा व अन्य झूठा प्रकरण में फंसाने की धमकी दी गई थी।
गाँव के बुजुर्गों को दी जानकारी :- जिसकी जानकारी मेरे पति रामकिशोर के द्वारा ग्राम के बुर्जुगो एवं भूत पूर्व सरपंच चन्द्रभान मार्को को दिया गया था साथ ही सूचना भूत पूर्व सरपंच चन्द्रभान मार्को के द्वारा थाना प्रभारी समनापुर को मौखिक रूप से दिया गया था। पूरे प्रकरण आवेदिका की पक्ष मे होने के अंशाका को लेकर वर्तमान रोजगार सहायक के द्वारा खुले आम मेरे पति को गाँजा की प्रकरण मे फसाने की धमकी दिया गया है ।
ऑडियो में सबूत है :- महिला का आरोप है कि रंजिस को लेकर वर्ममान रोजगार राधेश्याम राजपूत पिता जगदम्बा सिंह के द्वारा अपने पंचायत में पदस्थ मेट रामू सिंह पिता कल्लू सिंह उर्फ बारेलाल निवासी ग्राम चॉदरानी के माध्यम से गाँजा खरीद कर मेरे पति रामकिशोर को फसाने की योजना बनाया गया है जिसकी मोबाईल रिकार्ड किया गया है तथा वर्तमान रोजगार सहायक के द्वारा साजिश व जाल साजी से ग्राम पंचायत चौदरानी में पदस्थ मेंट रामू सिंह पिता कल्लू सिंह उर्फ बारेलाल के माध्यम से गांजा खरीदकर कर मेरे पत्ति रामकिशोर के वाहन में रखा गया है।
महिला रमनी बाई ने डिंडोरी पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल से न्याय की मांग करते हुए पूरे घटनाक्रम में जांच की मांग की है,वही रमनी बाई के साथ इस न्याय की लड़ाई में पूरा गांव खड़ा हैं।