सेवाजोहार (डिंडोरी):- जिला पंचायत अध्यक्ष प्रदेश रुदेश परस्ते ग्राम चाँदरानी के ग्रामीणों के समर्थन में उतरे उन्होंने समनापुर थाना प्रभारी को ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि ग्राम चाँदरानी निवासी रामकिशोर पिता मेघ सिंह के ऊपर योजना पर तरीके से उनकी मोटरसाइकिल में गांजा रखकर प्रकरण पंजीबद्ध कराया गया है, रामकिशोर की पत्नी और अन्य ग्राम वासियों के द्वारा यह मांग की गई है कि पूरे प्रकरण की जांच सूक्ष्मता से की जाए

जिला पंचायत अध्यक्ष रदेश परस्ते ने ज्ञापन सौपकर संपूर्ण प्रकरण में तीन दिवस की भीतर जांच की मांग की है अन्यथा चाँदरानी के ग्रामीणों के साथ 9 फरवरी दिन शुक्रवार को थाने का घेराव किया जाएगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी थाना प्रभारी की होगी