Monday, December 1, 2025

नर्मदा जयंती की तैयारी को लेकर जुट जाएं अधिकारी कलेक्टर ने बैठक में दिए दिशा निर्देश।

सभी अधिकारी आदर्श आचरण संहिता लागू होने के पूर्व विभागीय लक्ष्य को पूर्ण कर लें : कलेक्टर  विकास मिश्रा

सेवाजोहार (डिंडोरी):- 
कलेक्टर  विकास मिश्रा ने कहा कि सभी विभाग प्रमुख आदर्श आचरण संहिता लागू होने के पूर्व अपनी विभागीय लक्ष्य को पूर्ण कर लें। साथ ही विकसित भारत संकल्प यात्रा के आवेदनों पर कार्यवाही करना भी सुनिश्चित करें। जिससे प्रत्येक पात्र हितग्राही को शासन की योजनाओं का लभा मिल सके। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन के लिए डाटा अपडेट करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर  मिश्रा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में उक्त निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर  सरोधन सिंह, संयुक्त कलेक्टर  सुनील शुक्ला, एसडीएम डिण्डौरी  रामबाबू देवांगन, एसडीएम शहपुरा  आर.पी. तिवारी, डिप्टी कलेक्टर बैद्यनाथ वास्निक सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। आज बैठक में सभी अधिकारियों को दादी की पोटली का विक्रय भी किया गया है।
कलेक्टर  मिश्रा ने जिले में संचालित बोर्ड परीक्षा के दौरान जिला अधिकारियों को स्वेच्छानुसार परीक्षा केन्द्रों में भ्रमण करने एवं निगरानी रखने को कहा है। इसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री जनमन योजना के डाटा को बिंदुवार अपडेट करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने बताया कि मैया अभियान के तहत नर्मदा नदी में साफ-सफाई के दौरान जिला आयुष अधिकारी  संतोष परस्ते का विशेष योगदान रहा है। इसके लिए उन्होंने संतोष परस्ते के कार्य की सराहना की है। उन्होंने विगत सप्ताह किये गए विशेष कार्य एवं नवाचारों के संबंध में चर्चा करते हुए अधिकारियों को उनके संबंध में अग्रिम कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही आगामी 10 फरवरी दिन शनिवार को जिले में सभी जनपदों सहित एक साथ 9 कैम्प आयोजित किया जाएगा, इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इस कैम्प के माध्यम से हितग्राहियों को शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभांवित किया जा रहा है। कैम्प के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जा रहा है। उन्होंने गत दिवस चाडा में आयोजित हुआ वैद्यराज कार्यक्रम और सीएम राईज स्कूल नरिया के कार्यक्रम का जिक्र किया। बताया कि यह इन कार्यक्रमों माध्यम से जिले के लोगों में एक नई उर्जा के साथ कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी। कलेक्टर ने बताया कि वैद्यराज कार्यक्रम का मुख्य उद्येश्य परम्परागत चिकित्सा पद्धति को संरक्षित करना है। इसी प्रकार से 04 फरवरी को आयोजित हुई विश्व कैंसर दिवस के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई, इस संबंध में डॉक्टरों एवं विभागीय अधिकारियों को जिम्मेदारी भी दी गई है। कलेक्टर  मिश्रा ने बचपन कार्यक्रम को महिला एवं बाल विकास विभाग के समन्वय के साथ आनंदम और सामाजिक संगठनों के सहयोग से आगे बढाने को कहा है।
कलेक्टर  मिश्रा ने आयोजित बैठक में बताया कि जिले में नर्मदा जयंती का पर्व बहुत ही आनंद, उत्साह और धूमधाम से मनाया जाता है। इसके लिए सभी अधिकारी पूर्व से ही आवश्यक तैयारियां करना प्रारंभ करें। जिससे श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या न हो। उन्होंने बताया कि बसंत पंचमी को अटल अमृत पार्क का शुभारंभ किया जाएगा। जिसमें महिलाओं के लिए योगा आदि गतिविधियां संचालित होंगी। शहपुरा में भी दीदी कैफे और दीनदयाल रसोई की शुरूआत की जा रही है।
कलेक्टर  मिश्रा ने पीएचई विभाग को पानी की लगातार टेस्टिंग करते रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जिले में पेयजल की समस्या वाले ग्रामों में जल्द पेयजल की आपूर्ति करना सुनिश्चित करें। जिले में शासकीय भूमि पर किये गए अतिक्रमण को तत्काल हटाएं और अतिक्रमण के मामले में पूरी टीम के साथ ही जाएं। कलेक्टर ने उक्त बैठक में खाद्य विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, विश्वकर्मा योजना, गोकुल डेयरी, बोर्ड परीक्षा, राजस्व महा अभियान सहित अन्य सभी विषयों की समीक्षा की और विस्तृत चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए हैं। इसके बाद सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा करते हुए कलेक्टर  विकास मिश्रा ने 50 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों के संतुष्टिपूर्वक निराकरण करने के निर्देश भी बैठक में अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि अधिकारी विभागों के मूल कार्यों पर भी फोकस करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Weather Data Source: Wettervorhersage 14 tage
Latest news
अन्य खबरे