कलेक्टर के वाहन की नेम प्लेट बदल गई ।
सेवाजोहार : डिंडोरी कलेक्टर विकास मिश्रा के वाहन के सामने लगी नेम प्लेट बदल गई है,अब कलेक्टर के वाहन की गाड़ी की नेम प्लेट के “लोकसेवक” लिखा पाएंगे,संभवतः प्रदेश का यह पहला मामला होगा जब रुतबा भरा शब्द कलेक्टर का अब आप डिंडोरी कलेक्टर के वाहन के लिखा न पाएंगे।