दीपक ताम्रकार की रिपोर्ट
सेवाजोहार (डिंडोरी) :– चाँदरानी गांजा केस में रोज नई कड़िया जुड़ रही है वह भी मय सबूत के,जिससे एसडीओपी डिंडोरी की जांच में तथ्य सहित मामला सामने आने का अनुमान है। डिंडोरी एसडीओपी के के त्रिपाठी ने ज्यादा कुछ न कहते हुए सिर्फ इतना ही बताया है कि अभी जांच जारी है।
समनापुर थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत चाँदरानी में 31 जनवरी को गांजा प्रकरण में गाँव के जिस युवक राम किशोर को आरोपी बनाया गया था जो डिंडोरी जेल में है अब उसके समर्थन में पूरा गांव खड़ा है और चीख चीख के बता रहा है कि राम किशोर निर्दोष है उसे साजिश के तहत फसाया गया है। रामकिशोर को जिस साजिश के तहत फसाया गया है उसकी कड़ी वायरल ऑडियो,बाइक की चाबी देने वाले के बयान और जिसे भेजी थी फ़ोटो उसका स्क्रीन शॉट साथ ही जो सबसे बड़ा चश्मदीद है पूर्व सरपंच चंद्र भान मार्को जिसनें 14 जनवरी से समनापुर थाना प्रभारी को साजिश की आशंका मिलने की जानकारी प्रत्यक्ष और फ़ोन के माध्यम से दे रहे थे,जिनके सामने पूरा घटनाक्रम बीता उसके बयान हो रहे है।
संदिग्ध भूमिका में समनापुर टीआई : टीआई समनापुर की कार्यप्रणाली संदेह के घेरे में आती दिखाई दे रही है। घटनाक्रम चश्मदीद गाँव का पूर्व सरपंच चंद्रभान मार्को टीआई को 14 जनवरी से ही बताते आ रहे थे कि गाँव मे कुछ लोग गांजा के झूठे केस में उसे या उसके दोस्तों को फ़साने के तैयारी में हैं,जिसका ऑडियो भी वायरल हो चुका था,14 जनवरी से 31 जनवरी तक पूर्व सरपंच टीआई समनापुर के सतत संपर्क में था। वही जब टीआई समनापुर द्वारा 31 जनवरी को रामकिशोर को बुलवाने चंद्रभान मार्को को फ़ोन किया तो उस रोज रामकिशोर पढ़ाने गया हुआ था,चंद्रभान के द्वारा फ़ोन में रामकिशोर को यह बताया गया कि समनापुर टीआई ने तुम्हे बुलाया है तब वह चंद्रभान से पहले समनापुर निकल गया। दोनों समनापुर पहुँचते है फिर टीआई का फ़ोन आता है लोकेशन पूछने के लिए,जिसके बाद जहाँ दोनो खड़े होते है वहाँ टीआई गाड़ी से पहुँचते है और रामकिशोर की बाइक के चाबी मांगते है जिसकी सीट के नीचे 13 पुड़िया गांजा मिलता है।
बाइक की चाबी की फ़ोटो से बेनकाब हुआ साजिशकर्ता : गाँव के जिस युवक मुकेश कुमार से रामकिशोर की बाइक की चाबी की फ़ोटो व्हाट्सएप में मांगी गई थी उसका स्क्रीन शॉट फ़ोटो भेजने वाले युवक ने सुरक्षित रख लिया था,जिसने मांगा था उसका नाम राधेश्याम बताया जा रहा है जो गाँव का रोजगार सहायक हैं। जब गांव के लोगो से मुकेश को पता चला कि रामकिशोर को गांजा केस में फसाया गया है तो उसने चाबी मांगने की लिखित शिकायत समनापुर थाना में की। राधेश्याम ने खुद की बाइक चोरी होने की बात कहकर मुकेश से रामकिशोर की चाबी मांगी थी। मुकेश जो पुट्टी का काम करता है और रिश्ते में रामकिशोर का भाई लगता है।
एसडीओपी डिंडोरी की जांच जारी : चाँदरानी गाँव मे अतिथि शिक्षक रामकिशोर को गांजा केस में फ़साने पर गाँव के लोगों ने कैबिनेट मंत्री संपतिया उइके से लेकर डिंडोरी एसपी अखिल पटेल से लिखित शिकायत कर जांच की मांग कर चुके हैं,जिसके बाद पुलिस अधीक्षक के आदेश पर डिंडोरी एसडीओपी के के त्रिपाठी ने पूरे मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसडीओपी डिंडोरी ने बीते चार दिनों से गांव के लोगों से बयान लेना शुरू कर चुके है अब अनुमान है कि जल्द ही सच्चाई तक पहुँच जाएंगे।