सेवाजोहार (डिंडोरी):- पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय डिंडोरी में पीएम श्री योजना के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डिंडोरी की ओर से सामुदायिक सहभागिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिला न्यायाधीश उत्तम कुमार डारवी व जिला न्यायाधीश कमलेश कुमार सोनी बतौर मुख्य अतिथि और सहायक उपनिरीक्षक महिला थाना ओम सिंह ठाकुर मुख्य वक्ता के रुप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्राचार्य आर एस उलाड़ी द्वारा पधारे अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर व स्वागत भाषण से की गई।
सहायक उपनिरीक्षक ओम सिंह ठाकुर द्वारा बच्चों को साइबर सुरक्षा, गुड टच – बैड टच, विभिन्न सोशल नेटवर्किंग साइट्स से संबंधी जानकारी देकर यह बताया गया कि बच्चों को मोबाइल के गलत इस्तेमाल से दूर रहना चाहिए। और वे साइबर क्राइम से बचें। माननीय न्यायधीश कमलेश कुमार सोनी ने बच्चों को पॉक्सो एक्ट के साथ- साथ शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। न्यायाधीश उत्तम कुमार डारवी ने मोटर व्हीकल एक्ट सहित अन्य विधिक सेवाओ के बारे में जागरूक किया। इस सामुदायिक विकास कार्यक्रम में विद्यालय के विद्यार्थियों के साथ अभिभावकगण और समस्त शिक्षक शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन सूर्य प्रताप सिंह ने किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्राचार्य ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।