सेवाजोहार (डिंडोरी):– पुलिस अधीक्षक डिंडोरी अखिल पटेल की पहल पर एस.पी. हेल्पलाईन नम्बर 9238244301 जारी किया गया है, जिला डिंडोरी में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियां जैसे कि अवैध शराब, जुआ, सट्टा, सूदखोरी, पशु तस्करी, गांजा, अवैध रेत उत्खनन, चिटफण्ड कंपनी तथा संदिग्ध व्यक्ति, संदिग्ध वाहन, वाहन दुर्घटना, एवं अन्य कोई भी घटना के संबंध में सूचना हेल्प लाईन नबंर 9238244301 पर दी जा सकती है।
आम जन से अपील है कि सूचना वाट्सएप, एसएमएस एवं काल के माध्यम से दे सकते है, सूचनाकर्ता का नाम एवं पता सर्वथा गोपनीय रखा जावेगा। उक्त हेल्पलाईन की सभी शिकायतों/सूचनाओं की समीक्षा पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वयं की जायेगी ।