सेवाजोहार (मंडला):- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 10 फरवरी 2024 को मंडला आगमन हो रहा है। डॉ मोहन यादव रानी दुर्गावती शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वीरांगना रानी दुर्गावती की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। सिंगल क्लिक के माध्यम से लाड़ली बहना एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राहियों के खातों में राशि अंतरित करेगें।
इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री 10 फरवरी को प्रातः 10ः15 बजे भोपाल से जबलपुर के लिए विशेष विमान से प्रस्थान करेंगे तथा 10.50 बजे जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वे प्रातः 10ः55 बजे हैलीकाप्टर द्वारा मण्डला के लिए रवाना होकर प्रातः 11ः20 बजे मण्डला पहुंचकर रानी दुर्गावती शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वीरांगना रानी दुर्गावती की प्रतिमा का अनावरण करेंगे तथा सिंगल क्लिक के माध्यम से लाड़ली बहना एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राहियों के खातों में राशि अंतरित करेगें। मुख्यमंत्री डॉ यादव दोपहर 1 बजे मण्डला से हैलीकाप्टर द्वारा जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।
1.29 करोड़ महिलाओं को 1576 करोड़ की राशि का अंतरण
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का 10 फरवरी को मण्डला आगमन के दौरान वे रानी दुर्गावती शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सिंगल क्लिक के माध्यम से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत प्रदेश की 1 करोड़ 29 लाख महिलाओं के खाते में 1576 करोड़ की राशि का अंतरण करेंगे। प्रत्येक पात्र बहनों के खाते में 1250 रूपये की राशि प्राप्त होगी। इस अवसर पर सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि का अंतरण किया जायेगा। कार्यक्रम में केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, लोक स्वास्य यांत्रिकी मंत्री मध्यप्रदेश शासन सम्पतिया उइके, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम सहित अन्य प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।