Monday, December 1, 2025

आगामी त्यौहार के मद्देनजर कलेक्ट्रेट में शांति समिति की बैठक संपन्न

सेवाजोहार (डिंडोरी):- कलेक्टर विकास मिश्रा की अध्यक्षता आज शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में नर्मदा जयंती एवं बसंत पंचमी की तैयारियों के संबंध में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि नर्मदा जयंती का पर्व नर्मदा के समस्त घाटों में कार्यक्रम संपन्न किया जाना है।

नर्मदा जयंती के अवसर पर प्रसाद एवं भंडारे का आयोजन व्यवस्थित ढंग से किया जाए एंव प्रसाद वितरण दोना पत्तल में ही किया जाए पॉलीथिन का किसी भी प्रकार से उपयोग किया जाना वर्जित होगा। लाउडस्पीकर निर्धारित मापदंड के अंदर बजाने की अनुमति रात्रि 10.00 बजे तक की रहेगी। पार्षद  रजनीश राय ने सुझाव दिया कि 15 फरवरी को दोपहर 12 से 4 बजे तक डैम घाट से शोभायात्रा निकालकर कलेक्ट्रेट चौराहा तक भ्रमण कराया जाकर डैम घाट स्थित नर्मदा मंदिर में शोभायात्रा का समापन किया जाए।

16 फरवरी मां नर्मदा जंयती कार्यक्रम में आरती एवं कन्या पूजन दोपहर 12 बजे से प्रारंभ किया जाएगा एवं 2 बजे से मंदिर प्रांगण में भंडारे का आयोजन किया जाएगा। संध्या आरती के बाद 3 जगहों पर आतिशबाजी डेम के ऊपर, मुख्य पुल एवं पुल के सामने किया जाना है। शहर के सभी घाटों में शाम 6 बजे से आरती एवं पूजन अर्चना की जाए सभी घाटों पर पूजा अर्चना करने की कलेक्टर श्री विकास मिश्रा ने अपील की ताकि किसी घाट पर अधिक भीड होने पूजा अर्चना करने में दिक्कत न हो। नगर पालिका को शहर में आवारा कुत्ते घूमने पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए। विद्युत विभाग को महोत्सव के दौरान विद्युत व्यवस्था में किसी भी प्रकार का व्यवधान न हो इसके लिए लाइन व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिए।

शांति समिति में उपस्थित सभी सदस्य गणों से पुलिस अधीक्षक  अखिल पटेल ने अपील की है कि हमारे द्वारा एक एस.पी.हेल्पलाइन नम्बर 9238244301 जारी किया है। जिस पर किसी भी प्रकार की अवैध शराब, जुआ, सट्टा, सूदखोरी, पशु तस्करी, गांजा, अवैध रेत उत्खनन, चिटफण्ड कंपनी तथा संदिग्ध व्यक्ति, संदिग्ध वाहन, वाहन दुर्घटना, एवं अन्य कोई भी घटना की सूचना दी जा सकती है। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। आपकी सूचना पर हमारा विशेष दल निरीक्षण करने जाएगा कि की गई शिकायत सही है या गलत। कलेक्टर  विकास मिश्रा ने कहा कि भंडारा आयोजनकर्ताओ को 10 फरवरी 2024 तक कार्यालय एसडीएम डिंडौरी में सूचना देनी होगी।

बैठक में  कैलाश चंद जैन वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता,  रूदेश परस्ते जिला पंचायत अध्यक्ष, सुनीता सारस नगर परिषद अध्यक्ष,  सारिका नायक उपाध्यक्ष नगर परिषद,  सुधीर तिवारी मीडिया प्रभारी,  अन्नू पटटा जनपद अध्यक्ष अमरपुर,  रामप्रसाद तेकाम जनपद पंचायत मेंहदवानी, दिनेश कुमार किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष,  लक्ष्मीकांत तिवारी,  रजनीश राय पार्षद, महेन्द्र दाहिया पार्षद, स्मिता बर्मन पार्षद, मो. असगर सिद्दीकी जिला अध्यक्ष बसपा एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। अधिकारी में अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, डिप्टी कलेक्टर  वैद्यनाथ वासनिक, एसडीएम डिंडौरी  रामबाबू देवांगन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  जगन्नाथ मरकाम सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Weather Data Source: Wettervorhersage 14 tage
Latest news
अन्य खबरे