सेवाजोहार (मंडला):- लोकसभा चुनाव की प्रारंभिक तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय बैठक भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित हुई। इस अवसर पर लोकसभा प्रभारी डॉ विनोद मिश्रा ने उपस्थित पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि गांव चलो अभियान के तहत कार्य के साथ निरंतर बूथ की कमियों को दूर करने का प्रयास करना होगा साथ ही बूथ के 15 करणीय कार्य को गति देने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि जब स्थिति हमारे पक्ष में हैं तो हमें विश्लेषण करना चाहिए तथा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए सूक्ष्म विश्लेषण कर कार्य को आगे बढ़ाना हमारी जिम्मेदारी है। लोकसभा चुनाव में 68 प्रतिशत वोट बढ़ाने के लिए निरंतर कार्य की आवश्यकता है। वर्तमान समय में मोदी की गारंटी को लोग भरोसा मानते हैं,इसलिए सरकार की योजनाओं को लेकर सतत संवाद व संपर्क मतदान केंद्र में होते रहें।
भाजपा जिलाध्यक्ष भीष्म द्विवेदी ने कहा कि भाजपा के सभी मण्डल कार्य की एजेंसी हैं, इसलिए कार्यों का वर्गीकरण कर मण्डल अध्यक्ष पूरी टीम के साथ लोकसभा चुनाव की तैयारी में वोट प्रतिशत बढ़ाने का कार्य करें। बूथ विस्तार योजना में सभी जनप्रतिनिधि पार्टी पदाधिकारी संगठन की संरचना मे शामिल होकर संगठन ऐप पर अपने कार्यस्थल से जानकारी को ऑपरेट करेंगे। लोकसभा विस्तारक श्रवण पटेल ने कहा कि शक्तिवंदन अभियान लाभार्थियों से संपर्क व संवाद निरंतर प्रवास के दौरान करने से बूथ में जीत निश्चित होगी। लोकसभा संयोजक प्रफुल्ल मिश्रा ने कहा कि बूथ स्तर पर डिजिटल रूप से हम अपडेट हैं लेकिन चुनाव की दृष्टि से फिजिकली रहने की आवश्यकता है।
जिले की तीनों विधानसभा में भाजपा की जीत सुनिश्चित है इसके लिए संगठन के द्वारा दिये कार्यक्रमों को जमींनी स्तर पर उतारने का कार्य करने में सभी की भूमिका प्रभावी होना चाहिए। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम, नगरपालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा, पूर्व विधायक देवसिंह सैयाम, डॉ शिवराज शाह, पंडित सिंह धुर्वे, रामप्यारे कुलस्ते, रतन ठाकुर, रोचीराम गुरवानी, नीरज मरकाम, भगवती श्रीधर सहित मण्डल अध्यक्ष जिला पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे