जितेंद्र अलबेला की रिपोर्ट
सेवाजोहार (छिंदवाड़ा):-– वेल्डिंग मटेरियल सप्लायर मोटर मालिक की हड़ताल आज तीसरे दिन भी जारी है इस हड़ताल के चलते बहुत से लोग प्रभावित हो रहे हैं लगभग 400 वाहनों के पहिए जाम हो गए हैं इसके चलते लगभग 2000 मजदूर के भरण पोषण पर भी संकट खड़ा हो गया है गाड़ियों के पहिए जाम होने से इन्हें मजदूरी भी नहीं मिल पा रही है यदि यह हड़ताल जारी रहती है तो ज्वालामुखी का रूप धारण कर सकती है वाहनों के पहिए जाम होने से पेट्रोल पंप मलिक को भी क्षति हो रही है इसके साथ ही शहर में बन रहे भवन मकान तक सामग्री नहीं पहुंच पा रही है और वहां काम कर रहे मजदूरों पर भी इस हड़ताल का असर निश्चित रूप से पढ़ रहा है जिससे उनकी रोजी-रोटी पर संकट पड़ सकता है मोटर मालिक संगठन का कहना है कि हमारे पास रॉयल्टी होने के बाद भी कभी अतिरिक्त भार का हवाला देते हुए मोटर मालिक पर जुर्माना लगाया जाता है इस कार्यवाही से हम सभी त्रस्त होकर हड़ताल किया है और यह हड़ताल निरंतर जारी रहेगी