दीपक ताम्रकार की रिपोर्ट
सेवाजोहार (मंडला):– सर्दियों में सबसे ज्यादा पर्यटक अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने जंगल की तरफ रुख करते है,जंगल भी ऐसा जो जंगली जानवरों से भरा पड़ा हो,सुबह की लालिमा,दोपहर की धूप,शाम की ठंडक और रात का एकांत यह सभी जानने,देखने और करीव से महसूस करने को मिलता हैं मध्यप्रदेश के कान्हा राष्ट्रीय उद्यान में,जो बाघों से गुलजार हैं। यहाँ पर्यटकों के रुकने,खाने,और घूमने लायक सम्पूर्ण सुविधा उपलब्ध है। कान्हा राट्रीय उद्यान में जंगल की सफारी भी रोमांचित और आनंद से सराबोर करने वाली रहती है।
वीडियो देखें नीचे दिए लिंक में :-
जब सामने से खूंखार बाघ चलता हुआ पास आते दिखाई पड़ता है,तब पर्यटकों की सांसे थम सी जाती है। यहाँ एक दिन में कई बार एक तो कई बार एक से अधिक बाघ दिखाई दे देते हैं। अगर आप भी सोच रहे है कही घूमने जाने की परिवार के साथ तो प्रकृति के बीच मंडला में बसा कान्हा राष्ट्रीय उद्यान सबसे बेहतर विकल्प है।