सेवाजोहार (डिंडोरी):- रविवार को कलेक्टर विकास मिश्रा ने जिले में हुई ओलावृष्टि के नुकसान का निरीक्षण ग्राम पंचायत कसई सोडा विक्रमपुर के पास किया। पटवारी हल्का नंबर 12 आर ए बाल सिंह बालको पटवारी दीपक साहू राजेश परस्ते तहसीलदार सुशांत संडे जी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने खेतों में जा जाकर निरीक्षण तिलहन दलहन फसलों को दिखा मटर अलसी बताता बटरी मसूरी गेहूं की फसल में नुकसान हुआ है। जिसे कलेक्टर के निर्देशन में पटवारी , आर आई तहसीलदार टीम के साथ सर्वे कर रही है। 9 ग्राम पंचायत में अधिक नुकसान देखने को मिला है।
कलेक्टर विकास मिश्रा ने पटवारी तहसीलदार एसडीएम को विस्तृत रूप से सर्वे करने के निर्देश दिए और कहा कि कोई भी किसान छूट न जाए सभी फसलों का की रिपोर्ट तैयार कर 5 दिवस मे प्रस्तुत करें।