सेवाजोहार (डिंडोरी):- पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल द्वारा क्षेत्र मे अवैध गतिविधियो पर अंकुश लगाने हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया था। उसी तारतम्य मे अति0 पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) डिंडोरी के के त्रिपाठी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गाडासरई निरीक्षक दुर्गा प्रसाद नगपुरे के द्वारा शराब के अवैध विक्रय – परिवहन पर अंकुश लगाने व आरोपियो के विरूध्द कार्यवाही करने हेतु टीम गठन कर स्वंय की उपस्थिति मुखबिर की सूचना पर त्वरित तत्परता से दबिश रेड कार्यवाही करते हुये 12 फरवरी 2024 को शराब के अवैध विक्रय करते पाये आरोपी छोटू उर्फ जोगींदर सिंह सलूजा पिता श्री गुरमीत सिंह सलूजा उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम गोरखपुर थाना गाडासरई जिला डिंडोरी के कब्जे से देशी – विदेशी कुल – 35.640 लीटर अवैध शराब, लगभग 20 हजार 490 रूपये कीमती को जप्त कर आरोपी के विरूध्द कार्यवाही करते हुये अपराध क्रमांक 037/2024 धारा 34(1) आबकारी एक्ट का पंजीबध्द किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गाडासरई निरीक्षक दुर्गाप्रसाद नगपुरे, सउनि बालमुकुंद चौरसिया, अनिल उसराठे, संतोष सिंह, प्रआर हरनाम सिंह परते, पंकज सिंह, रविन्द्र यादव, शिध्दू मरावी, आर आशिष लांजेवार, देवेन्द्र पटले, मुकेश उइके, राजा, अंशु गुप्ता की महत्वपूर्ण भूमिका रही।