सेवाजोहार (डिंडोरी) :- जिले के परीक्षा केंद्रों में संचालित 12 वी बोर्ड परीक्षा में नकल न हो इसके लिए पुख्ता इनतजाम का दावा भले ही शिक्षा विभाग डिंडोरी करता आया है,लेकिन सच्चाई यही है कि नकल करवाने के लिए विभाग के शिक्षकों की ही मिली भगत रहती है। कलेक्टर की छापा मार कार्यवाही में सिद्ध भी हुआ है।
दरअसल कलेक्टर विकास मिश्रा जिला स्तरीय उड़न दस्ता टीम और पुलिस के साथ 12वीं बोर्ड परीक्षा केंद्र धमनी का निरीक्षण किया। शासकीय हाई स्कूल धमनी के परीक्षा केंद्र में टीम ने चार नकलची छात्रों पर प्रकरण दर्ज किए। कलेक्टर ने बताया कि उन्हें धमनी केंद्र में लगातार नकल की सूचना मिल रही थी, जिसके बाद जरूरी कार्रवाई की गई। उन्होंने परीक्षा केंद्र में तैनात स्टाफ को हटाने के निर्देश दिए हैं।
जानकारी के अनुसार धमनी हाई स्कूल परीक्षा केंद्र में गांव के ही दुर्वेदे धीरज हायर सेकेंडरी स्कूल के 67 रेगुलर छात्र-छात्राएं परीक्षा दे रहे हैं। किंतु उक्त स्कूल संचालित नहीं है। संज्ञान में आते ही कलेक्टर मिश्रा ने कहा कि इस प्राइवेट स्कूल की मान्यता रद्द करने के लिए प्रस्ताव शासन को शीघ्र ही भेजा जाएगा और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई भी को जायेगी।