सेवाजोहार (डिंडोरी):– जिला के थाना कोतवाली डिंडोरी से दो स्थाई वारंटी गिरफ्तार जिला न्यायालय जेएमएफसी डिंडोरी के प्रकरण क्रमांक 667 /17 अपराध क्रमांक 293/ 17 भारत 294 323 506 आईपीसी में जारी स्थाई वारन्ट संपत सिंह पिता छोटा सिंह मरावी उम्र 58 वर्ष निवासी ग्राम किकरझर थाना कोतवाली डिंडोरी एवं न्यायालय जेएमएफसी प्रकरण क्रमांक 1422/17 अप क्र 793/17 “धारा 294 323 506 आईपीसी में जारी स्थाई वारंटी नरेंद्र पिता उदय राम मेहरा उम्र 30 साल निवासी ग्राम सामहर जिला डिंडोरी को दिनांक 10 फरवरी 2024को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया था तो वही जिला न्यायालय जेएमएफसी डिंडोरी के प्रकरण क्रमांक 1249 /18अपराध क्रमांक 854/ 18 धारा 294 ,323, 506 आईपीसी में जारी स्थाई वारन्ट अभियुक्त धनेश लाल पिता गोवर्धन लाल कुमार उम्र 40 वर्ष निवासी धनवासी को दुर्गा मंदिर के पास धनवासी से आज दिनांक 13 फरवरी 2024 को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक अनुराग जामदार, सहायक उप निरी शेख सिराज प्रधान आर अमित पांडे आर विनोद माहोर की भूमिका रही