सेवाजोहार (डिंडोरी):- आजाद अतिथि शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष त्रिलोक सिह ठाकुर के द्वारा प्रेस के माध्यम से जानकारी दी गई है कि दिनांक 2 /2/2023 को भोपाल मे आयोजित महापंचायत मे किए गए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के घोषणा अनुसार आज दिनांक तक अतिथी शिक्षको का भविष्य सुरक्षित नहीं हुआ,जबकि पूर्व मुख्यमंत्री के द्वारा बोला गया था कि ,यह घोषणा नहीं ,मेरा वचन है और मेरे सरकार का वचन है। आपका भविष्य सुरक्षित किया जाएगा।

भविष्य सुरक्षित नहीं होना कि दशा में प्रदेश आह्वान पर आज दिनांक 13/2/2024 को मुख्यमंत्री के नाम पर एस डी एम को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमे प्रमुख मांग सभी अतिथि शिक्षकों का विभागीय परीक्षा के माध्यम से नियमितीकरण किया जाए , उच्च प्रभार से किसी भी अतिथि शिक्षक को बाहर न किया जाए एवं जहाँ पर मानदेय नहीं मिला है, वहाँ शीघ्र मानदेय भुगतान किया जाए।
ज्ञापन सौपने वालो में संघ के ऊर्जावान साथी मुख्य रूप से नीरज बिल्थरे(संयोजक) लखन आंधवान(उपाध्यक्ष) वीरेन्द्र शास्त्री(संरक्षक) ज्ञानचंद हरदहा (ब्लाक अध्यक्ष समनापुर) चन्द्र किशोर हरदहा(ब्लाक अध्यक्ष अमरपुर) तुलसीराम ठाकुर, संतोष धुर्वे, नरेन्द्र दुबे,धनेश्वरी आंधवान,छत्रपाल ठाकुर, तुलादास पनेरिया, जितेन्द्र कुमार चंदेल, कृष्णकांत पारासर, संतोष मरावी, योगिता सोनवानी,सुशील पड़वार, सुरेन्द् चंदेल, लक्ष्मण शास्त्री, फुलेश्वरी बघेल, बाहुक सिंह, रानू कमलेश,श्रीकृष्ण कुमार, भीम कुमार गोप, रवि सिंह आर्मो ,आदि अतिथि शिक्षक सम्मलित हुए|