सेवाजोहार (डिंडोरी):- डिंडोरी जिला भाजपा कार्यालय पहुँचे मंडला लोकसभा संयोजक प्रफुल्ल मिश्रा ने भाजपा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक ली। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर यह बैठक कई मायनों में बेहद महत्वपूर्ण मानी का रही है। जिसमें लोकसभा चुनाव की जीत का मूल मंत्र भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को दिया जा रहा है। इस बैठक में केंद्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते ,भाजपा जिला अध्यक्ष अवधराज बिलैया सहित पार्टी पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।
मीडिया से बातचीत के दौरान मंडला लोकसभा संयोजक प्रफुल्ल मिश्रा ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व के आदेशानुसार पूरे लोकसभा चुनाव में मप्र प्रदेश की सभी 29 सीटों को प्रण करते हुए जिताना है,यही मिशन के चलते हमारा पूरे लोकसभा क्षेत्र मंडला में दौरा जारी है,मंडला लोकसभा क्षेत्र की आठ विधानसभा में सात विधानसभा क्षेत्र के दौरे हो चुके है और अंतिम विधानसभा गोटेगांव जाना है,हमारा मिशन है संकल्प है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस नारे को सफल बनाना है जिसमें उन्होंने कहा था अबकी बार 400 पार,हम हर बूथ हर लाभार्थी के पास जा रहे है साथ ही छोटी छोटी उनकी समस्याओं को दूर करने का प्रयास भी जारी है।