Monday, December 1, 2025

डिंडोरी पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना ,शराब ठेकेदार की टूटी कमर ! 484 लीटर शराब वाहन सहित जब्त।

सेवाजोहार (डिंडोरी):– जिले में अवैध शराब के विरूध्द पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरसल विगत दिनों डिंडोरी पुलिस कप्तान अखिल पटेल के द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियो को अवैध गतिविधियो पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था एवं अलग अलग टीमे गठीत की थी तथा अवैध गतिविधियो पर पूर्ण रूप से अलग कार्यवाही हेतु अलग अंकुश लगाने हेतु लगातार प्रयास जारी है, डिंडोरी कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत मे अवैध देशी अंग्रेजी शराब से लदे वाहन पकड़ा गया है। पुलिस को यह सफलता एसपी अखिल पटेल को मिली गुप्त सूचना पर मिली हैं, इसी सूचना पर पुलिस अधीक्षक डिंडोरी ने गठीत टीम को तत्काल त्वरीत कार्यवाही हेतु निर्देशित कर दिया। जिसके बाद पुलिस एक्सन मोड मे आयी और दिनांक 15/02/2024 दिन गुरूवार सुबह सुबह अवैध शराब से लदे दो वाहनो को पकड़ लिया गया।

स्कूटी व बोलेरो वाहन मे थी अवैध शराब की पेटी- पुलिस कप्तान के टीम प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र पाल की अगुवाई में गुरूवार की सुबह कोतवाली डिण्डौरी थाना क्षेत्रांतर्गत निगवानी वेयर हाउस के पास दबिश देकर एक सिल्वर रंग की बोलेरो व स्कूटी वाहन को घेराबंदी कर पकड़कर वैधानिक प्रक्रियाओं का पालन करते हुये चेक किया गया तो बोलेरो व स्कूटी वाहन में देशी अंग्रेजी शराब को छुपाकर रखना पाया गया था ताकि किसी को कोई शक न हो, बोलेरो व स्कूटी वाहन को जब पुलिस ने चेक किया तो उसके अंदर शराब की पेट्टिया लदी मिली ।

इसके बाद पुलिस ने वाहन चालक 1. शुभम कुमार पिता राजेश कुमार गुप्ता उम्र 25 साल निवासी पाकी थाना पाकी जिला पलामू झारखण्ड एवं 2. सत्येंद्र सिंह पिता राजेंद्र सिंह राजपूत उम्र 28 साल निवासी ग्राम रनेही पोस्ट कोठी जिला सतना को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार बोलेरो व स्कूटी वाहन से 52 पेटी 24 पाव (कुल 484 लीटर) अवैध देशी अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। बरामद शराब की कीमत लगभग 3 लाख 56 हजार 900 रूपये बतायी जा रही हैं। वही स्कूटी चालक अंधेरा का लाभ उठाकर भाग जाना बताया गया है, गिरफ्तार आरोपियो से पुलिस पुछताछ कर रही हैं।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक नरेन्द्र पाल, उनि राजेंद्र हरदहा, प्रआर 202 मुकेश प्रधान, प्रआर 81 हरनाम सिंह परते, प्रआर 144 कोटू जोगी, आरक्षक 318 देवेंद्र पटले, आरक्षक 141 दीपक कुशवाह, आरक्षक 162 पिंटू कुशवाह, चालक आरक्षक दिनेश रजक की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Weather Data Source: Wettervorhersage 14 tage
Latest news
अन्य खबरे