ऑडिटोरियम हॉल डिंडोरी में संपन्न हुई छात्रावासों अधीक्षकों की बैठक
सेवाजोहार (डिंडोरी):- कलेक्टर विकास मिश्रा के निर्देशन में ऑडिटोरियम हॉल डिंडोरी में जिले के समस्त छात्रावासों अधीक्षकों की बैठक संपन्न हुई। तीनो अनुभागो के छात्रावास अधीक्षक एवं अधीक्षिकाओं की संयुक्त बैठक कलेक्ट्रेट ऑटोरियम में अनुविभगीय दण्डाधिकारी बजाग सुनील शुक्ला, अनुविभागीय दण्डाधिकारी रामबाबू देवांगन, अनुविभागीय दण्डाधिकारी शहपुरा आर.पी. तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस अवसर पर जिला समन्वयक रावेन्द्र मिश्रा, मंडल संयोजक महेन्द्र ठाकुर सहित समस्त विकासखंडों के खण्ड शिक्षा अधिकारी भी मौजूद थे।
उक्त बैठक में विगत दिनो छात्रावासों से बच्चों के गायब होने भोजन व्यवस्था ठीक नही होने, छात्रावास अधीक्षको के छात्रावास में निवास नही करने को लेकर सभी को छात्रावास परिषर में निवास करने की हिदायत दी गई। छात्रावास परिसर में निवास नही करने तथा घटनाओ की पुनरावृत्ति होने और कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित होने पर संबंधित छात्रावास अधीक्षक के खिलाफ कठोर दण्डात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में अनुविभागीय दण्डाधिकारी द्वारा जारी पत्र की प्रति भी सभी को उपलब्ध करायी गई। सभी छात्रावास अधीक्षिकों को यह भी बताया गया कि छात्रावास के संचालन मे बाहरी तत्वों के द्वारा किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न किया जाता है, उसके संबध मे पत्र लिख कर अवगत कराएं। बैठक को अनुविभागीय दण्डाधिकारी बजाग, डिंडोरी एवं शहपुरा के साथ-साथ डीपीसी राघवेंद्र मिश्रा द्वारा भी संबोधित किया गया और आवश्यक निर्देश दिये गए।