सेवाजोहार (मंडला):- बजाज -आलियांज जीवन बीमा कंपनी ने अपने अभिकर्ताओ का अभिनन्दन समारोह कार्यक्रम दीप – प्रजव्लन एवं राष्ट्रगान के शांखनाथ से किया l कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को बीमा के प्रति जागरूकता और जरुरत के हिसाब से प्रोडक्ट के महत्व पर चर्चा की l कार्यक्रम में शामिल रीजनल ऑफिसर अवनीश पटैल एवं शाखा प्रबंधक मंडला अखिलेश बाजपेयी ने अपने कथनों से अवगत कराते हुए बताया की बजाज -आलियाँज़ देश की अग्रणी जीवन बीमा कंपनी बनते हुए इसने अपना ए. यू. एम. 1 लाख करोड़ करके भरोसेमंद और तकनिकी पूर्ण संस्थान बन गई है, उन्होंने अपनी चर्चा में यह भी बताया कि भविष्य में जल्दी डिंडोरी में शाखा प्रारम्भ की जा सकती है l
कार्यक्रम को सफल बनाने में सेल्स अधिकारी राजकुमार छुरे एवं सूरज कनोजिया ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई l