Monday, December 1, 2025

कठोर परिश्रम की पृष्ठभूमि ही सफलता की बुनियाद है – जिला न्यायाधीश हिदायत उल्ला खान

सेवाजोहार (डिंडोरी):- किसी भी सफलता की प्राप्ति हेतु उस दिशा में की गई कड़ी मेहनत, लगन व परिश्रम ही अनमोल सूत्र होते है। कठोर परिश्रम की पृष्ठ भूमि से ही सफलता का लक्ष्य प्राप्त होता है। उक्त आशय के उद्‌गार सरदार पटेल विधि महाविद्यालय जबलपुर में विगत दिवस आयोजित एक दिवसीय सेमीनार में प्रथम जिला न्यायाधीश / स्पेशल जज लोकायुक्त डिंडोरी हिदायत उल्ला खान ने मुख्य अतिथि की आसंदी से व्यक्त किया। विधि महाविद्यालय में निःशुल्क विधिक सहायता के विषय पर विद्यार्थियों को मागर्दशन करते हुए, उन्होंने छात्र-छात्राओं को विधि से जुड़ी तमाम जानकारियों का विस्तारपूर्वक परिचय कराया। जिला न्यायाधीश हिदायत उल्ला खान ने उक्त अवसर पर बताया है कि विद्यार्थियों को हमेशा यह प्रयास करना चाहिए कि वे कड़ी मेहनत व समर्थन भाव से विधि की पढ़ायी पूर्ण करें और न्याय के क्षेत्र में भी अपनी सार्थक पहुंच स्थापित करें। न्यायधीश हिदायत उल्ला खान ने वर्तमान परिवेश में हर व्यक्ति को कानून का जानकार होकर अपनी छोटी-बड़ी समस्याओं का निराकरण करते हुए समाज व देश के विकास में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने का भी आव्हान किया। सेमीनार को संबोधित करते हुए न्यायधीश हिदायत उल्ला खान ने बताया है कि न्यायिक क्षेत्र में भी मिशन 2047 को लक्ष्य मानकर यह विनम्र प्रयास किया जा रहा है कि आजादी के शताब्दी वर्ष में किसी भी पक्षकार का मुकदमा एक वर्ष से अधिक अवधि तक लंबित ना रहे। उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के संचालक इंजी. प्रभात दुबे द्वारा विद्यार्थियों को लगन व निष्ठा से अध्ययनपूर्ण कर विधि जगत में सर्वश्रेष्ठ मुकाम हासिल करने हेतु प्रेरित कर मार्गदर्शन किया गया। आयोजित सेमीनार का सफल संचालन विधि महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. प्रियंका दुबे द्वारा दिया गया।

उक्त अवसर पर ओम तिवारी, लता नडार, माधुरी साकेत, स्वर्ण विभा, वर्षा तिवारी, रंजिता उमाहिया, मनीषा चौधरी, मोहित यादव, प्रशांत रजक, इन्द्रकुमार एवं आशीष पाठक सहित महाविद्यालय के विद्यार्थीगण उपस्थित रहे। कार्यकम के अंत में महाविद्यालय के संचालक इंजी. प्रभात दुबे द्वारा मुख्य अतिथि जिला न्यायाधीश हिदायत उल्ला खान का शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित करते हुए आभार व्यक्त किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Weather Data Source: Wettervorhersage 14 tage
Latest news
अन्य खबरे