समय-सीमा एवं विभागीय समन्वय समिति की बैठक संपन्न
सेवाजोहार (मंडला ):- समय-सीमा एवं विभागीय समन्वय समिति की बैठक में कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाभियान के तहत चिन्हित हितग्राहियों को योजनाओं से आच्छादित करना सुनिश्चित करें। शतप्रतिशत बैगा हितग्राहियों को जाति प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड, उज्ज्वला योजना आदि का लाभ प्रदान करें। उन्होंने कहा कि बिछिया, निवास, घुघरी एवं नैनपुर में गिरदावरी का कार्य संतोषजनक नहीं है, संबंधित तहसीलदार उक्त कार्य को जल्द पूर्ण कराएं। गिरदावरी के कार्य में पूरी सावधानी रखें।
समय-सीमा प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने निर्देशित किया कि कार्यालय प्रमुख प्रत्येक प्रकरणों का निर्धारित समय में समुचित निराकरण करें। टीएल प्रकरण अत्यंत महत्वपूर्ण होते हैं जिन्हें सर्वोच्च प्राथमिकता से निराकृत किया जाना चाहिए। इसी प्रकार सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों का भी सकारात्मक निराकरण करने की कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने के लिए प्रभावी कार्यवाही करें। इस संबंध में एसडीएम तथा एसडीओपी का भी सहयोग प्राप्त करें। उन्होंने अतिवृष्टि तथा ओलावृष्टि से हुए नुकसान की संकलित जानकारी भेजने के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि 23 फरवरी 2024 को आयोजित होने वाले फूड एण्ड क्राफ्ट मेला में सभी विभाग सहभागिता करें। न्यायालयीन प्रकरणों पर समय पर जवाब प्रस्तुत करते हुए कलेक्ट्रेट में जानकारी उपलब्ध कराएं। अवमानना सहित अन्य सभी लंबित प्रकरणों पर एक सप्ताह में जवाब प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। अनुकंपा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों के निराकरण की कार्यवाही करें। कलेक्टर ने लोक अदालत, रबी उपार्जन तथा पटवारियों की काउंसलिंग के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए। जिला योजना भवन में संपन्न हुई इस बैठक में समस्त एसडीएम सहित सभी विभागों के जिलाधिकारी उपस्थित रहे।