हीमोग्लोबिनोपैथी सिकल सेल स्क्रीनिंग कार्यशाला संपन्न
सेवाजोहार (मंडला ):- हीमोग्लोबिनोपैथी सिकल सेल स्क्रीनिंग कार्यशाला को संबोधित करते हुए कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने कहा कि सिकल सेल एनीमिया स्वास्थ्य के साथ-साथ एक सामाजिक समस्या भी है जिसके उन्मूलन के लिए समाज के सभी वर्गों का सहयोग आवश्यक है। 2047 तक सिकल सेल एनीमिया से उन्मूलन के लक्ष्य को पूरा करने के लिए स्वास्थ्य सहित अन्य विभाग तथा विभिन्न संगठनों को भी सम्मिलित प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कार्यशाला में उपस्थित सभी प्रतिभागियों से आव्हान किया कि सिकल सेल के संबंध में दी जा रही जानकारियों को समझकर प्रत्येक नागरिक तक पहुंचाने में प्रशासन का सहयोग करें। लोगों को बताएं शादी के समय कुंडली से अधिक सिकल सेल कार्ड का मिलान करना जरूरी है।
कलेक्टर ने कहा कि सिकल सेल एनीमिया के संबंध में प्रत्येक नागरिक की काउंसलिंग किया जाना जरूरी है। मंडला जिले के लोगों को सिकल सेल एनीमिया के संबंध में अत्यधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिलेवासी को सिकल सेल एनीमिया के कारण, लक्षण, दुष्परिणाम एवं उपचार से अवगत कराएं। साथ ही पोर्टल पर पंजीबद्ध रोगियों को जारी होने वाले कार्ड तथा कार्ड से मिलने वाले लाभों के बारे में भी जानकारी प्रदान करें। कार्यशाला में डॉ. कनिष्क खरबंदा चीफ ऑफिसर सिकल सेल स्क्रीनिंग दिल्ली, घनश्याम वर्मा सीनियर क्वालिटी सुपरवाईजर, आईसीएमआर साइंटिस्ट डॉ. एस सुब्रमन्यम, सीएमएचओ डॉ. केसी सरौते सहित संबंधित उपस्थित रहे।
खुद की जाँच कर कलेक्टर ने दिखाया डेमो
कार्यशाला में प्रतिभागियों को प्वाईंट ऑफ केयर किट से सिकल सेल एनीमिया की जांच के संबंध में जानकारी देते हुए कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने खुद की जाँच कर डेमो दिखाया। उन्होंने जांच करने का तरीका, जांच रिपोर्ट, काउंसलिंग, दवाईयाँ, सिकल सेल कार्ड आदि के संबंध में भी कार्यशाला में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने जागरूकता अभियान के लिए स्थानीय भाषा में प्रचार सामग्री तैयार करने की बात कही।