दीपक ताम्रकार की रिपोर्ट
सेवाजोहार (डिंडोरी):- देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री जनमन योजना का डिंडोरी जिले में शत प्रतिशत क्रियान्वयन नहीं हो रहा हैं,बानगी यह है कि योजना का अधिकार पूर्वक लाभ पाने के लिए महिला बैगा बड़ी संख्या में कलेक्टर के पास जनसुनवाई में डिंडोरी पहुँच रही है। 20 फरवरी को आयोजित मंगलवार के दिन जनसुनवाई में डिंडोरी और बजाग विकास खंड क्षेत्र की महिला बैगा हाथों में आवेदन लिए पहुँची। बैगा महिलाओं ने बताया कि गाँव मे उन्हें उनके लिए बनाई गई प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ अब तक नहीं मिला है,पूछने पर गाँव के सरपंच सचिव यह बहाना बनाते है कि पोर्टल खुल नही रहा है।
पहला मामला डिंडोरी विकासखण्ड की ग्राम पंचायत पडरिया कला की ग्राम भुड़कुर का हैं,जहाँ की रहने वाली बैगा महिला सुकरती बाई ने बताया कि गाँव मे उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नही दिया जा रहा है,आवास की मांग करने पर पंचायत प्रतिनिधि उन्हें गुमराह करते हुए पोर्टल के न खुलने का बहाना बनाकर टाल देते है,जिससे वे योजना के लाभ से अब तक वंचित है। ऐसे लगभग 2 दर्जन परिवार है उन्हें आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया हैं। वही बैगा महिलाओं को कई योजनाओं का लाभ भी नही मिल पा रहा हैं,जिसकी जांच कर उचित कार्यवाही की जानी चाहिए।
वही दूसरा मामला बजाग विकासखण्ड की ग्राम पंचायत लालपुर पंचायत की बैगान टोला वार्ड 13 व 14 का है जहाँ की रहने वाली महिलाये बैगा सरपंच के आवेदन को लेकर कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुँची है। गांव में पानी की समस्या भी बनी हुई हैं बैगा महिलाओं ने बोर की मांग की है ताकि गर्मी में पानी की समस्या गाँव मे न रहे।
कलेक्टर नहीं मिले तो किया इंतजार
डिंडोरी विकासखण्ड क्षेत्र की पडरिया कला पंचायत की भुड़कुर से आई बैगा महिलाएं पहले कलेक्ट्रेट पहुँचकर सभाकक्ष में पहुँची जहाँ जनसुनवाई चल रही थी पर यहाँ कलेक्टर विकास मिश्रा की गैर मौजूदगी उन्हें खल गई,दूर से किराया लगाकर मुख्यालय पहुँची दो दर्जन बैगा महिलाओं ने कहा कि अपनी शिकायत कलेक्टर के हाथ मे ही देंगे जिसके लिए वे जनसुनवाई कक्ष से वापस लौट बाहर आ गई और कलेक्टर का इंतजार करती रही।