सेवाजोहार (मंडला):- भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव केबिनेट मंत्री कैलाशविजयवर्गीय केंद्रीय मंत्री फग्गनसिह कुलस्ते, प्रदेश महामंत्री कविता पाटीदार, मण्डला विधायक केबिनेट मंत्री संपतिया उइके की उपस्थिति में बड़ी संख्या में कांग्रेस के जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता पदाधिकारी भारतीय जनता पार्टी की विधिवत सदस्यता ग्रहण की नैनपुर नगरपालिका अध्यक्ष कांग्रेस नेता श्रीमति कृष्णा पंजवानी, भुआ बिछिया नगरपंचायत अध्यक्ष चित्रा धुर्वे, नैनपुर नगरपालिका उपाध्यक्ष संजूलता वैष्णव, पार्षद प्रदीप चौरसिया, पिंकी चौधरी, पूनम रजक, श्रद्वा धुर्वे, सरपंच हरदयाल भवेदी कौआडोंगरी, मुक्ता मरावी , सुशीला परते साल्हेडंडा, शंकरवती परते मलारीचक, मीराबाई सिंगोर धौरगांव, चंद्रशेखर धुर्वे घुघरा, राहुल सिंगोर वि.स.अध्यक्ष युवा कांग्रेस, सत्यम पटेल उपसरपंच सकवाह, ईश्वर वंशकार एनएसयूआई बम्हनीबंजर, संजय चौकसे, मनीष मेहरा, प्रबल सिंगोर, आशीष सिंगोर युवा कांग्रेस महासचिव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी सरकार के कार्यों और प्रधानमंत्री श्री मोदी से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की इस अवसर पर मंचासीन वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें पार्टी का दुपटटा पहनाकर उनका स्वागत किया और उन्हें शुभकामनाएं प्रदान की।