डिंडोरी जिले के बसपा अध्यक्ष मो असगर सिद्दीकी की ओर से देश वासियों 78 वा स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई मो असगर सिद्दीकी का कहना है कि डिंडोरी जिला बने अधिकतम 26 वर्ष होने जा रहा है पर विकास अधूरी है जिले में स्वास्थ्य शिक्षा के साथ-साथ हर जरूरत व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ मिले सरकारी नौकरी मे प्रथमिकता के आधार पर आदिवासी बाहुल्य जिला को में रखते हुए सरकार को इस बात को संज्ञान लेना चाहिए हमारा जिला विकास दौड़ में आगे हो भाई चारा बना रहे मेरे देश प्रेमीओ आपसे में प्रेम करो।
इन्हीं आशाओं के साथ इन रंगों में बलिदानों का रंग मिल जाएगा।ओढ़ तिरंगा निकलोगे तो एहसास तुम्हें हो जायेगा। कितनों ने इसके खातिर खुद को सूली पर चढ़ा दिया
इतिहास के पन्नों पर आज ढूंढने पर मिल जायेगा।
मेरा देश महान
जिला डिंडोरी की शान।
तिरंगा को मेरा प्रणाम।