कमलेश पाठक की रिपोर्ट
सेवाजोहार (डिंडोरी/बजाग):– आदिवासी न जिला के बजाग थाना अन्तर्गत ग्राम पंचायत सैलवार माल के महिला समूह के सभी सदस्यों द्वारा मछली पालन किया जा रहा है,जहा पर अन्य लोगों के द्वारा फंदा लगाकर मछली पकड़ने का काम किया जा रहा था,इसकी जानकारी समूह की महिला को मिली तब समूह के सभी सदस्य बैहा तालाब पहुंचे। इस दौरान लोगों के द्वारा विवाद किया जा रहा था।
इतना ही नहीं जब महिलाएं रोकने का प्रयास कर रही थी तो वे लोग गालियां देने में उतारु हों गए। तभी सभी महिलाएं थाना बजाग पहुंची और कार्यवाही को लेकर आवेदन दिया। कार्रवाई की मांग करते हुए महिलाओं ने बताया कि हमारे समूह सैलवार पंचायत के बैहा तालाब में मछली पालन हेतु पंचायत से परमीशन ले रखा है और पंचायत ने समूह के नाम से गहरी करण करवाने के बाद 2/1021 में आदेश जारी किया गया। हमारे समूह ने 2022/23 में मछलियां तलाब में पालने के लिए डालें थे जहां पर दो तीन दिन से अन्य लोगों के द्वारा मछलियां निकालने का काम किया जा रहा हैं जबकि पंचायत को सारी जानकारी है । उन सभी लोगों को समझाया गया पर मान नहीं रहे इसलिए थाना बजाग में आवेदन दिया गया है जिसमें महिला कृषक समूह से दीपा धुर्वे सचिव
देवकी भार्या, अमरतिया बाई, शांति बाई, शशि लता, सुंती बाई, दसमा बाई,समरतिन बाई, गंगा वती ने आवेदन दिया।