सेवाजोहार (डिंडोरी):- कलेक्टर अंजू पवन भदौरिया की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में परिवहन विभाग के अधिकारी एवं जिले के विभिन्न बस संचालक उपस्थित रहे। कलेक्टर ने चार पहिया वाहनों एवं बसों के परमिट, बीमा, ड्राइविंग लाइसेंस, फिटनेस प्रमाणपत्र, पंजीयन एवं पीयूसी सहित सभी आवश्यक दस्तावेज अनिवार्य रूप से पूर्ण रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इससे सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम होगी और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी।
बैठक में कलेक्टर के विशेष प्रयासों से बस संचालकों के साथ सहमति बनी कि डिंडौरी से जबलपुर, मंडला, अमरकंटक, शहडोल सहित जिले के विभिन्न मार्गों पर संचालित बसों में स्कूल एवं कॉलेज में अध्ययनरत विद्यार्थियों से पहचान पत्र प्रस्तुत करने पर 50 प्रतिशत किराया ही लिया जाएगा। इस निर्णय से नए वर्ष में जिले के छात्र-छात्राओं को बड़ी राहत मिली है।
बैठक में परिवहन अधिकारी सुरेन्द्र सिंह गौतम सहित बस संचालक पंकज डेहरिया, मुन्ना चच्चा, गणेश चौबे, रमेश चौबे, आकाश केशवानी, हरीश खान, हसन खान, संजू केशवानी, हीरा नायक, राहुल नायक, दिनेश अग्रवाल, पप्पू गुप्ता, लड्डू साहू, दीपक साहू, हरीश साहू, अमजद मौलाना सहित अन्य उपस्थित रहे।