स्व सहायता समूहों को मिला बाजार, ‘लोकल फॉर वोकल’ को मिला बढ़ावा
सेवाजोहार (डिंडोरी): जिला डिंडोरी के नर्मदा घाट पर बुधवार को अजीविका मेला सह जनजातीय उत्पाद मेला का भव्य आयोजन किया गया। मेले का मुख्य उद्देश्य स्व सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों को विपणन का अवसर प्रदान कर लोकल फॉर वोकल की अवधारणा को सशक्त बनाना रहा। मेले में जिले की स्व सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों के विक्रय हेतु कुल 30 स्टॉल लगाए गए, जहाँ स्थानीय हस्तशिल्प, खाद्य उत्पाद एवं जनजातीय सामग्री को लोगों ने सराहा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष चमरू सिंह नेताम एवं सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र राजपूत रहे। आयोजन का नेतृत्व कलेक्टर अंजू पवन भदौरिया, पुलिस अधीक्षक वाहिनी सिंह एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिव्यांशु चौधरी द्वारा किया गया।
मेले में ट्रायफेड भोपाल की सहभागिता विशेष आकर्षण रही। ट्रायफेड द्वारा स्व सहायता समूहों के उत्पादों के विपणन हेतु 100 व्यक्तिगत उद्यमियों एवं 10 समूहों से अनुबंध किए गए, जिससे स्थानीय उत्पादों को राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी।
यह आयोजन मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन डिंडोरी द्वारा नई चेतना अभियान 4.0 के अंतर्गत संपन्न हुआ। मकर संक्रांति के अवसर पर स्व सहायता समूह की दीदियों ने तिल-गुड़ के लड्डू एक-दूसरे को खिलाकर पर्व मनाया तथा पतंगबाजी का आयोजन भी किया गया।
इस अवसर पर कलेक्टर अंजू पवन भदौरिया एवं पुलिस अधीक्षक वाहिनी सिंह ने नर्मदा घाट पहुँचकर माँ नर्मदा की पूजा-अर्चना की। डैम घाट पर उपस्थित परिक्रमा वासियों एवं श्रद्धालुओं को कलेक्टर द्वारा मिठाई एवं गर्म कपड़े (कंबल) वितरित किए गए।
कार्यक्रम में एसडीएम भारती मरावी, एसडीओपी सतीश द्विवेदी, तहसीलदार राम प्रसाद मार्को, नगर पालिका अधिकारी अमित तिवारी, महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्याम सिंगौर, सिटी मैनेजर श्वेता तिवारी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।