सेवाजोहार (डिंडोरी):- डिंडोरी कोतवाली थाना क्षेत्र अन्तर्गत बायपास में राय सिटी के पास नफीस ट्रेवल्स बस ने एक स्कूटी को रौंद दिया। घटना में एक युवक जो स्कूटी चला रहा था वह बस के नीचे आ गया और दबने से उसकी मौत हो गई। वही एक अन्य स्कूटी सवार को बुरी तरह से चोट आई है जिसे जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया है जहा उसका पैर फेक्चर बताया जा रहा है। घटना की वजह अब तक निकल कर सामने नहीं आई है डिंडोरी कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार नफीस ट्रेवल्स बस क्रमांक एमपी 18 P 5915 डिंडोरी से शहडोल जाने के लिए निकली थी। तभी बायपास मार्ग पर राय सिटी के पास एक स्कूटी सवार को अपनी चपेट में ले ली। स्कूटी में सवार दो युवकों में एक युवक बस के नीचे स्कूटी (क्रमांक एमपी 20 sb 5257) सहित फस गया जिसके चलते मौके पर युवक की मौत हो गई वही एक अन्य युवक जिसका नाम पार्थ ठाकुर पिता पीतांबर ठाकुर बताया जा रहा है उसका पैर भी फेक्चर हुआ है जिसका इलाज जिला चिकित्सालय में जारी है।
घटना की सूचना मिलते ही घटना इस्थल पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है और पता लगा रही है की आखिर घटना की मुख्य वजह क्या रही।
सूचना : पाठको से अनुरोध है की जब तक आपके बच्चे बालिग न हो जाए तब तक सुरक्षा की दृष्टि से अपने नाबालिक बच्चों को दोपहिया वाहन चलाने को न दे।