सेवाजोहार (डिंडोरी):- मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के पत्र अनुसार शासकीय आदर्श महाविद्यालय डिंडोरी में मानसिक स्वास्थ्य प्रशिक्षण कार्यशाला का एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यशाला कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर सुल्तान सिंह धुर्वे मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में स्वामी राम शरण पुरी ऋषिकेश उत्तराखंड से योग एवं आध्यात्मिक गुरु उपस्थित रहे । कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती को दीप प्रज्वलन एवं पतित पावनी मां नर्मदा को प्रणाम करके किया गया कार्यक्रम का आयोजन एवं मंच संचालन भारतीय ज्ञान प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ कल्पना मिश्रा ने किया l तत्पश्चात महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य ने मानसिक स्वास्थ्य पर अपने विचार व्यक्त किया मुख्य वक्ता स्वामी राम शरण पुरी महाराज ने वर्तमान जीवन शैली में हो रहे अत्यधिक तनाव अवसाद पर विस्तार से विचार एवं उन्हें काम करने की बात कही उन्होंने आज की शिक्षा पद्धति भौतिकवाद आधुनिकता आदि पर भी विचार रखा स्वामी जी ने कहा कि अगर वास्तविक जीवन शैली का आनंद लेना है तो प्रातः काल उठ के योग, ध्यान ,वैदिकता की ओर लौटना होगा । जहां पर व्यक्ति के आचरण बाल और साहस का विशेष रूप से ध्यान रखा जाता है मानसिक स्वास्थ्य ही हमारे संपूर्ण जीवन का आधार है अपने शरीर को स्वस्थ एवं रिचार्ज करने के लिए भरपूर नींद लेने की आवश्यकता है उन्होंने भागवत गीता के श्लोक के माध्यम से भारतीय ज्ञान परंपरा के माध्यम से अपने विचारों को छात्रों को समझने का प्रयास किया l