सेवाजोहार (डिंडोरी):- भाजपा लोकसभा चुनाव की तैयारी में जोर शोर से जुट गई हैं,पार्टी के नेताओ की बैठकों एवं बूथ इस्तर पर पार्टी को मजबूत करने कार्यकर्ताओ को मूलमंत्र दिए जा रहे है वही किसानों द्वारा फिर से दिल्ली कूच कर आंदोलन की बड़ी तैयारी में जुट रहे है।
किसानों द्वारा दिल्ली में शुरू किए जाने वाले आंदोलन को लेकर केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते ने डिंडोरी जिले में एक बड़ा बयान दिया है :- कुलस्ते ने कहा है कि किसानों के लिए हम निरंतर बात चीत करते है,हमारा लक्ष्य भी है की किसान की आय बढ़े,हम हर क्षेत्र में किसानों के लिए जो मदद कर सकते है सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री जी कर रहे है। जहाँ तक आंदोलन का जो मामला है हम इस पर बातचीत करेंगे और इस पर जो अच्छा हो सकता है किसान के हित मे हम जरूर उस बारे में विचार करेगी सरकार।परंतु ये जो आंदोलन है ,आंदोलन से कोई हल नही है,हम बातचीत करके रास्ता निकाले ये जरूर में कहूंगा।
क्या किसानों की भड़का रही कांग्रेस, सवाल पर केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह ने कहा कि – वहाँ किसानों के साथ मे कई लोग जुड़ते है विरोधी पार्टी के लोग इकट्ठा हो जाते है, उनको प्रोसाहित करते है,परंतु हम अभी भी अपील करते है किसानों से की बातचीत करे,और बातचीत से किसानों का समाधान हम स्वयं चाहते हैें ,की किसानो को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सकता है वो प्रयास सरकार कर रही है और हम इस दिशा में बात करते सकारात्मक पक्ष हो जितना बात कर सकते है उसके आधार पर हम हल करेंगे।