सेवाजोहार (डिंडोरी):- कलेक्टर विकास मिश्रा ने बताया कि बसंत पंचमी 14 फरवरी को ग्राम पंचायत औरई में निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास लगभग 30 करोड़ की लागत से 348 प्रधानमंत्री आवास बनाए जा रहे हैं। जिसमें से 38 भवन पहले हितग्राहियों को दिए जा चुके हैं आज 40 प्रधानमंत्री आवास आवंटित हुए, इस प्रकार कुल 78 आवास पूर्ण हो चुके हैं। जिन्हें शासन के मापदंड के अनुसार निर्धारित 2 लाख अंशदान जमा कर दिए गए सभी आवास में पानी, बिजली सहित सुपुर्द किए गए।
आज बुधवार को प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत एचपी घटक के 40 हितग्राहियों को मां रेवा वाटिका में गृह प्रवेश का कार्यक्रम नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता सारस की अध्यक्षता तथा कलेक्टर विकास मिश्रा की गरिमामय उपस्थित में गृह प्रवेश का कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में 40 हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया गया साथ ही आवंटन पत्र वितरित किया गया। अतीक फरहत, लीला उसराठे, अनिल कुमार, पुष्पा सेन, निरूपमा नामदेव, जयकरण पाराशर, विजय केशवानी, नरेश जैन, स्मिता शर्मा, पवन उसराठे, साजिदा बेगम, लक्ष्मण बर्मन, सोनी बाई, शबाना परबीन, आभा तिवारी, घनश्याम रैकवार, असलम अली, प्रमोद कुमार लारिया, देवी यादव, सूर्या शर्मा, सतीश कुमार शर्मा, अंकिता शर्मा, पूनम जोगी, अनिल जोगी, सुनीता जोगी, पप्पू जोगी, रूकसार खान, आशुतोष मिश्रा, तूषार मजूमदार, गायत्री जोगी, दुर्गेश गुप्ता, इंदिरा बाई नंदा, राजेश कुमार गुप्ता, सतेन्द्र कुमार चौरसिया, नवाब खान, वंदना गंगवानी, नीतू बर्मन, स्वाति मिश्रा, अभिनव सोनी, माया चौरसिया को प्रधानमंत्री आवास की चाबी सुपुर्द कर पूजा पाठ के साथ गृह प्रवेश कराया गया ।
उक्त अवसर पर उपाध्यक्ष सारिका नायक, पार्षद भागीरथ उरैती, ज्योतिरादित भलावी , महेंद्र दहिया, संदीप कासकार, रीतेश जैन, स्मिता बर्मन, लक्ष्मी रमेश वैश्य, नगर पालिका अधिकारी सत्येंद्र सलवार तथा निकाय के कर्मचारी अधिकारीगण एवं वार्ड के कॉलोनीवासी तथा हितग्राहीगण मौजूद रहे।