Friday, October 17, 2025

डिंडोरी में कबाड के जुगाड से बनाया गया संभाग का पहला महिला पार्क,वरिष्ठ जनों ने फीता काटकर शुभारंभ किया।

जिला प्रशासन की विशेष पहल, महिला पार्क गौरी वाटिका का शुभारंभ

सेवाजोहार (डिंडोरी):- कलेक्टर विकास मिश्रा ने बताया कि संभाग का महिला पहला पार्क कबाड की जुगाड से बनाया जा रहा है, 14 फरवरी बसंत पंचमी के अवसर पर मां रेवा की पावन धरा वार्ड क्रमांक 6 राम स्नेहीधाम कॉलोनी में पार्क जिसे नगर परिषद डिंडौरी के जनता के द्वारा, जनता के लिए, जनता के सहयोग से विकसित किया गया, जो कि कबाड से जुगाड़ व्यवस्था के अंतर्गत अनुपयोगी वस्तुओं के माध्यम से विकसित गया। जोकि महिला सशक्तिकरण विचारधारा के अंतर्गत मात्रशक्ति को समर्पित एक कदम है जिसमें महिलाओं के आध्यत्मिक , मानसिक, आंतरिक व शारीरिक स्वास्थ्य हेतु महिला पार्क मां गौरी वाटिका का शुभारंभ किया जा रहा है। पार्क आप और हम सब के प्रयासों से ही विकसित हो रहा है।
कार्यक्रम का शुभारंभ सुनीता सारस नगर परिषद अध्यक्ष, सारिका नायक नगर परिषद उपाध्यक्ष , रूपाली जैन पार्षद पार्क संचालक, हीरा रूद्रेश परस्ते जिला पंचायत सदस्त, स्मिता बर्मन पार्षद एवं वरिष्ट महिला सामाजिक कार्यकर्ता के द्वारा फीता काटकर पार्क का शुभारंभ किया गया।


वाटिका पार्क बनाने में विशेष सहयोग कलेक्टर विकास मिश्रा के मार्गदर्शन में रूपाली जैन, रितेश जैन, रितेश जैन सीए, चंचल अग्रवाल, महेश अग्रवाल, दीपक प्रशनानी, सफाईकर्मी, नगरपालिका सीएमओ, सुरेन्द्र शुक्ला, समस्त वार्डवासियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। जिसमें पटेल ट्रेडर्स नर्मदा पुल पार के संचालक धुरप पटेल ने कबाड की सामग्री जुगाड जुटाकर पुराने टायर, ट्यूब, पाइप, झूला, टंकी, कबाडी साइकिलें आदि को बेल्डिंग कर पार्क बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और कार्यक्रम के शुभारंभ में अपने घर से डोसा इडली तैयार कर लोगों को स्वल्पाहार के रूप में प्रदाय की।
वार्ड नम्बर 6 के वार्डवासी सामाजिक महिलाओं के द्वारा उच्च विचारों के साथ स्वरचित व्यंजन तैयार कर कार्यक्रम पार्क में मौजूद आमलोगों को स्वल्पाहार के रूप में प्रदाय किए। मनोरमा बर्मन ने चाय, हिमानी प्रशनानी भेलपुरी, गाजर का हलुआ, श्वेता वानखेडे, स्मिता बिट्ठल ने पुलाव कोदो कुटकी की खीर खिलाई, शिल्पा जैन ने भजिया, पुलाव, निहारिका अग्रवाल, पार्वती अग्रवाल ने गाजर का हलुआ, वेज बिरयानी सीमा बिसेन, प्रियंका जैन ढोकले व भेलपुरी, नमकीन, पोहा, रूचि के साथ सभी भाई बहन मिलकर एक दूसरे को खिलाया। पार्क का माहौल देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि बहुत दिनों के बाद मिलने पर एक उत्साह और उमंग दिखाई दे रही थी।
कलेक्टर ने अपने उद्बोधन में कहा कबाड पार्क के शुभारंभ अवसर पर मौजूद सभी दीदीयों, भाईयों एवं बच्चों के उत्साह को देखकर मैं बहुत गदगद हो गया हूॅ। मुझे आज महसूस हो रहा है कि जिले में मेरे जारी प्रयास सफलता की ओर अग्रसर है। आप सब की उत्साह को देखकर मुझे प्रतीत होता है कि ऐसा कोई भी काम कठिन नही है जिसे मिलकर हम प्राप्त नहीं कर सकते। हम आपसे आशा करते हैं कि इसे आप निरंतर स्वच्छ साफ जिम्मेदारी के साथ संचालित कर लाभ उठाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Weather Data Source: Wettervorhersage 14 tage
Latest news
अन्य खबरे