दीपक ताम्रकार की रिपोर्ट
सेवाजोहार (मंडला):- अगर आप मंडला जिला घूमने का मन बना रहे है और माँ नर्मदा जयंती पर नर्मदा दर्शन करने मंडला जा रहे है ,तो रपटाघाट जरूर जाइयेगा,क्योंकि इस बार मंत्री संपतिया उइके और मंडला कलेक्टर डॉ सलोनी सिडाना के अथक प्रयास से मंडला के रपटा घाट की तस्वीर अब बदल चुकी है। मनमोहक और आकर्षक पेंटिंग के जरिये कलाकारों ने मंडला के रपटा घाट को महानगरों की तर्ज पर एकदम अलग सा तैयार कर दिया है जिसे देख आप भी सपरिवार सेल्फी लेने से खुद को रोक नही पाएंगे। संभवतः इतने सालों में यह पहली बार ऐसा प्रयास किया गया हैं जिसे देख हर कोई जिला प्रशासन की तारीफ करते थक नहीं रहा हैं,आप भी देखें कुछ सुंदर फोटोज